Advertisment

बस्तर विधायक की पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला: दोनों हाथों की नसें कटीं, गले पर गहरे घाव, ICU में भर्ती

Bastar MLA Wife Attack: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया।

author-image
Harsh Verma
cg  (15)

Bastar MLA Wife Attack: छत्तीसगढ़ के बस्तर से इस वक्त एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में उनके दोनों हाथों की नसें कट गई हैं, जबकि गले पर भी धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: महासमुंद में उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: जेम पोर्टल से खरीद में गड़बड़ी, मंत्री टंकराम वर्मा ने प्राचार्य समेत 5 को किया निलंबित

सुबह अस्पताल में कराया गया भर्ती

cg  (16)
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आज सुबह करीब 8 बजे घायल महिला को महारानी अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल ICU में भर्ती कर लिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

डॉक्टरों का कहना है कि हाथों की नसें कटने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है और गले पर लगी चोट भी गंभीर है। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद आगे की सर्जिकल प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।

Advertisment

बोलने की स्थिति में नहीं थीं पीड़िता

अस्पताल पहुंचने के बाद जब नर्सिंग स्टाफ ने घायल महिला से बातचीत करने की कोशिश की, तो वह बोलने की स्थिति में नहीं थीं। उनकी हालत को देखते हुए नर्सों ने उनसे कागज पर लिखकर बताने को कहा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ।

इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा “भतीजा”। इस एक शब्द ने पूरे मामले को और अधिक रहस्यमय बना दिया है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस शब्द का क्या अर्थ है और क्या घटना में परिवार से जुड़ा कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है।

आत्मघाती प्रयास या सोची-समझी साजिश?

फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह घटना आत्मघाती प्रयास थी या फिर किसी ने जानबूझकर विधायक की पत्नी पर हमला किया है। पुलिस दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Advertisment

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या किसी गहरी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। चूंकि मामला एक जनप्रतिनिधि के परिवार से जुड़ा है, इसलिए जांच को बेहद संवेदनशील और गंभीरता से लिया जा रहा है।

पुलिस जांच में जुटी, अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

पुलिस परिजनों, करीबी रिश्तेदारों और घटनास्थल से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था और हमला किस परिस्थिति में हुआ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नए साल पर छत्तीसगढ़ पुलिस हाई अलर्ट: रायपुर में रात 10 बजे बाद DJ बैन, बिलासपुर में ड्रोन निगरानी, दुर्ग-बस्तर में हजारों जवान तैनात

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें