/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/bastar-band-2025-12-08-21-50-24.jpg)
Bastar Band: छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल में आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की संदिग्ध मौत को लेकर आदिवासियों में आक्रोश है। इसी मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज ने मंगलवार, 9 दिसंबर को बस्तर बंद का ऐलान किया है।
जीवन को जमीन विवाद में जेल भेजा था
यहां बता दें कि जीवन ठाकुर को 12 अक्टूबर 2025 को भूमि विवाद के मामले में गिरफ्तार कर कांकेर जिला जेल में बंद कर दिया गया था। इसके बाद 2 दिसंबर को उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर 4 दिसंबर की सुबह उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/sarv-adiwasi-samaj-2025-12-08-21-56-04.jpg)
ये भी पढ़ें: CG SAS Transfer: छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 38 अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
जेल अधीक्षकों का सस्पेंशन, भू-माफिया पर कार्रवाई हो
जीवन ठाकुर चारामा के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष और सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। उनकी मौत के बाद सरकार ने सेंट्रल जेल रायपुर और जिला जेल कांकेर के अधीक्षकों का ट्रांसफर भी कर दिया, लेकिन इस कार्रवाई से सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग संतुष्ट नहीं है। सर्व आदिवासी समाज ने तत्कालीन दोनों जेल अधीक्षकों को निलंबित करने और चारामा के तहसीलदार, थाना प्रभारी और भू-माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Korba Balco Accident: कोरबा के बालको प्लांट में ब्लास्ट के साथ ऑयल लीकेज, एक कर्मचारी बुरी तरह झुलसा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें