Advertisment

Korba Balco Accident: कोरबा के बालको प्लांट में ब्लास्ट के साथ ऑयल लीकेज, एक कर्मचारी बुरी तरह झुलसा

छत्तीसगढ़ में कोरबा के बालको के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में 8 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में अचानक धमाके के साथ ऑयल लीकेज होने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Korba Balco Accident

Korba Balco Accident: छत्तीसगढ़ में कोरबा के बालको के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में सोमवार, 8 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में अचानक धमाके के साथ ऑयल लीकेज होने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

धमाके की आवाज सुनते ही प्लांट में हड़कंप मच गया और सुरक्षा टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए। घटना बालको थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार मशीनरी में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

बालको हादसे की तस्वीरें...

Balko1
कोरबा के बालको के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में हादसे के दौरान प्लांट से दूर खड़े कर्मचारी।
Advertisment
Balko 2
कोरबा के बालको के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में हादसे के अलर्ट कर्मचारी। हादसे में एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया है।

(खबर अपडेट हो रही है...)

Korba Balco Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें