/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/cg-bjp-mla-shakuntala-porte-2025-12-11-18-02-07.jpg)
CG BJP MLA Shakuntala Porte: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बीजेपी विधायक शकुंतला पोर्ते के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार, 11 दिसंबर को सुनवाई एक बार फिर टल गई। अब अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास धारा 144 और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पिछली सुनवाई के दौरान बनी थी तनाव स्थिति
शकुंतला पोर्ते प्रतापपुर से बीजेपी विधायक हैं। इनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर मामला सुनवाई में है। पिछली सुनवाई 27 नवंबर को हुई थी। जिसके बाद तारीख बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी। पिछली सुनवाई में सर्व आदिवासी समाज के काफी संख्या में लोगों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया था, इसे देखते गुरुवार, 11 दिसंबर को जिला कार्यालय बलरामपुर के 500 मीटर परिधि में धारा 144 लागू की गई।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/balrampur-2025-12-11-18-39-12.jpg)
कलेक्ट्रेट के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया
पिछली बार समिति की बैठक के बाद निर्मित परिस्थिति को देखते हुये जिला कार्यालय बलरामपुर में गुरुवार को काफी संख्या में भीड़ एकत्रित होने, आक्रोश एवं तनाव की स्थिति निर्मित होने की संभावना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
क्या है मामला ?
प्रतापपुर वाड्रफनगर की मौजूदा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का जाति प्रमाण पत्र उनके पति के आधार पर बना है, जबकि नियमों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र में पिता का नाम दर्ज किया जाता है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कलेक्टर को छानबीन समिति गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिसके बाद जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने शकुंतला सिंह पोर्ते को नोटिस जारी करने उन्हें मूल दस्तावेज पेश करने को कहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें