कड़ाके की ठंड का असर: अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग में कक्षा 1 से 5 तक स्कूल बंद, डीईओ ने जारी किया आदेश

सरगुजा संभाग में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए अंबिकापुर डीईओ ने कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए 10 जनवरी 2026 तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। यह फैसला सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा।

CG School Closed

CG School Closed

CG School Closed: उत्तर छत्तीसगढ़ सहित पूरे प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। खासकर सरगुजा संभाग में हालात ज्यादा गंभीर हैं, जहां तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश पर अंबिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार अब 10 जनवरी 2026 तक प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे।

CG SCHOOL HOLIDAY
CG SCHOOL HOLIDAY

सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू

डीईओ द्वारा जारी यह आदेश सिर्फ शासकीय स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में भी समान रूप से लागू होगा। हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षक और अन्य शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर तेज: 6 जनवरी को उत्तर में घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

शिक्षकों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों और स्टाफ को ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह भी दी है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के वे छात्र जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें इस अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। वे तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में भी अब स्कूल बंद! : इस जिले में सभी विद्यालयों में घोषित की गई छुट्टी, DEO ने जारी किया आदेश

बलरामपुर-रामानुजगंज में भी छुट्टी

इसी तरह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी डीईओ ने ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है, जिसे सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में प्रभावी किया गया है। आदेश के बाद संबंधित जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी रही।

ये भी पढ़ें:  धमतरी में बड़ी नक्सली सफलता: 5 लाख की इनामी महिला कमांडर ने किया सरेंडर, 20 साल बाद छोड़ी बंदूक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article