अंबिकापुर में महिला होम गार्ड से रेप: SDRF में पदस्थ जवान पर दुष्कर्म का आरोप, IG-CSP से शिकायत, FIR की मांग

 छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महिला होम गार्ड से रेप का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने SDRF में पदस्थ एक जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में जबरन गर्भपात अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है।

Ambikapur Home Guard Rape Case

Ambikapur Home Guard Rape Case: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महिला होम गार्ड से रेप का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने SDRF में पदस्थ एक जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में जबरन गर्भपात अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की शिकायत आईजी और सीएसपी से करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

अनमैरिड बताकर बनाए फिजिकल रिलेशन 

पीड़िता का आरोप है कि जवान ने खुद को अनमैरिड बताते हुए उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का भरोसा दिलाकर फिजिकल रिलेशन बनाए। जिसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उस पर अबॉर्शन कराने का दबाव बनाया। बाद में महिला को पता चला कि आरोपी जवान पहले से ही शादीशुदा है।

महिला होम गार्ड ने की कार्रवाई की मांग

महिला होम गार्ड ने पुलिस अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी टालमटोल करने लगा और सच्चाई सामने आने पर उससे दूरी बनाने लगा। पीड़िता ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में दो शिक्षक सस्पेंड: शराब पीकर स्कूल आने पर प्रधान पाठक निलंबित, शिक्षिका पर इसलिए कार्रवाई

जिम्मेदार बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दुर्ग में 5-6 जनवरी को वॉटर सप्लाई नहीं: सोमवार शाम और मंगलवार सुबह कई वार्डों में नहीं आएगा पानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article