/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/actress-ankita-lokhande-gst-raid-2025-12-13-13-22-21.png)
Actress Ankita Lokhande GST Raid
Ankita Lokhande GST Raid:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्टेट GST की टीम ने शहर के तीन बड़े कोल कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महावीर कोल वाशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के कुल 11 ठिकानों पर की गई। छापे की खास बात यह रही कि महावीर कोल वाशरी का नाम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के पारिवारिक कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।
कमिश्नर के निर्देश पर रायपुर से पहुंची टीम
स्टेट GST कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर से आई विशेष टीम ने बिलासपुर में कारोबारियों के ऑफिस, घर, कोल वाशरी और प्लांट समेत कई परिसरों में एक साथ दबिश दी। 12 दिसंबर की सुबह शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चली, जिसमें अफसरों ने लेन-देन, खरीद-बिक्री और आय से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/actress-ankita-lokhande-gst-raid-2025-12-13-13-23-09.jpg)
महावीर कोल वाशरी ने किए 10 करोड़ रुपये सरेंडर
जांच के दौरान सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब महावीर कोल वाशरी ने करीब 10 करोड़ रुपये की राशि सरेंडर की। माना जा रहा है कि यह राशि टैक्स अनियमितताओं से जुड़ी है। वहीं, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के ठिकानों पर जांच अब भी जारी है और अधिकारियों को वहां से भी अहम दस्तावेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इनपुट टैक्स क्रेडिट में हेराफेरी का शक
GST अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में कोयले की मिक्सिंग और अन्य प्रक्रियाओं में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की हेराफेरी की आशंका सामने आई है। अफसरों का मानना है कि कारोबारी टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग तरीकों से लेनदेन को दिखा रहे थे। टैक्स चोरी का यह मामला करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें: Makhana Farming: मखाना किसानों के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ मखाना बोर्ड में शामिल
लंबे समय से GST की डायरेक्ट निगरानी में थे कारोबारी
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर (Bilaspur GST Raid) के ये तीनों बड़े कोल कारोबारी लंबे समय से स्टेट GST की डायरेक्ट निगरानी में थे। इनके कारोबार का नेटवर्क छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। आय के अनुपात में टैक्स भुगतान कम पाए जाने के बाद रायपुर से विशेष टीम भेजकर यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने कोयले में मिक्सिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले तत्वों की खरीद-बिक्री से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। हालांकि, अभी तक इनकी वास्तविक मात्रा का मिलान नहीं हो सका है। मात्रा सत्यापन के बाद टैक्स चोरी के सटीक आंकड़े सार्वजनिक किए जाने की संभावना है।
दूसरे दिन भी जारी रही जांच, अफसर शहर में डटे
GST की कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। रायपुर से आए अफसर बिलासपुर में डटे हुए हैं और सभी ठिकानों पर अलग-अलग टीमों के जरिए जांच की जा रही है। व्यापार विहार और लिंक रोड स्थित ऑफिस, कोल वाशरी और प्लांट में देर रात तक दस्तावेजों की पड़ताल की गई, जिससे आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: CG State Service Exam 2025: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अवसरों का दायरा, पिछले 6 साल में दोगुने हुए पद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें