Advertisment

Ankita Lokhande GST Raid: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के परिवार से जुड़े कोल-कारोबारियों पर कार्रवाई, बिलासपुर में 11 ठिकानों पर छापा

बिलासपुर में स्टेट GST ने तीन बड़े कोल कारोबारियों के 11 ठिकानों पर छापेमारी की। अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के परिवार से जुड़ी महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ रुपये सरेंडर किए। इनपुट टैक्स हेराफेरी की जांच जारी है।

author-image
Shashank Kumar
Actress Ankita Lokhande GST Raid

Actress Ankita Lokhande GST Raid

Ankita Lokhande GST Raid:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्टेट GST की टीम ने शहर के तीन बड़े कोल कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई महावीर कोल वाशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के कुल 11 ठिकानों पर की गई। छापे की खास बात यह रही कि महावीर कोल वाशरी का नाम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के पारिवारिक कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।

Advertisment

कमिश्नर के निर्देश पर रायपुर से पहुंची टीम

स्टेट GST कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर से आई विशेष टीम ने बिलासपुर में कारोबारियों के ऑफिस, घर, कोल वाशरी और प्लांट समेत कई परिसरों में एक साथ दबिश दी। 12 दिसंबर की सुबह शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चली, जिसमें अफसरों ने लेन-देन, खरीद-बिक्री और आय से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की।

Actress Ankita Lokhande GST Raid
GST Raid

महावीर कोल वाशरी ने किए 10 करोड़ रुपये सरेंडर

जांच के दौरान सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब महावीर कोल वाशरी ने करीब 10 करोड़ रुपये की राशि सरेंडर की। माना जा रहा है कि यह राशि टैक्स अनियमितताओं से जुड़ी है। वहीं, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के ठिकानों पर जांच अब भी जारी है और अधिकारियों को वहां से भी अहम दस्तावेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इनपुट टैक्स क्रेडिट में हेराफेरी का शक

GST अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में कोयले की मिक्सिंग और अन्य प्रक्रियाओं में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की हेराफेरी की आशंका सामने आई है। अफसरों का मानना है कि कारोबारी टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग तरीकों से लेनदेन को दिखा रहे थे। टैक्स चोरी का यह मामला करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Makhana Farming: मखाना किसानों के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ मखाना बोर्ड में शामिल 

लंबे समय से GST की डायरेक्ट निगरानी में थे कारोबारी

सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर (Bilaspur GST Raid) के ये तीनों बड़े कोल कारोबारी लंबे समय से स्टेट GST की डायरेक्ट निगरानी में थे। इनके कारोबार का नेटवर्क छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। आय के अनुपात में टैक्स भुगतान कम पाए जाने के बाद रायपुर से विशेष टीम भेजकर यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने कोयले में मिक्सिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले तत्वों की खरीद-बिक्री से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। हालांकि, अभी तक इनकी वास्तविक मात्रा का मिलान नहीं हो सका है। मात्रा सत्यापन के बाद टैक्स चोरी के सटीक आंकड़े सार्वजनिक किए जाने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bhilai Crime: भिलाई में बोरी के अंदर मिला महिला का शव, सुपेला अंडरब्रिज के पास नाली में मिली लाश

दूसरे दिन भी जारी रही जांच, अफसर शहर में डटे

GST की कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। रायपुर से आए अफसर बिलासपुर में डटे हुए हैं और सभी ठिकानों पर अलग-अलग टीमों के जरिए जांच की जा रही है। व्यापार विहार और लिंक रोड स्थित ऑफिस, कोल वाशरी और प्लांट में देर रात तक दस्तावेजों की पड़ताल की गई, जिससे आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG State Service Exam 2025: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा अवसरों का दायरा, पिछले 6 साल में दोगुने हुए पद

Advertisment
Ankita Lokhande GST Raid Bilaspur GST Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें