रायपुर। Chhattisgarh. स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। राज्य को ये पुरस्कार उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 5 नगरीय निकाय पुरस्कृत और सम्मानित होंगे।
संबंधित खबर:CGBSE Exam 2024: छत्तीसगढ़ में इस साल नहीं होगी 10वीं और 12वीं की ‘प्री-बोर्ड परीक्षा’, माशिमं ने लिया फैसला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 11 जनवरी यानी कल नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को ये पुरस्कार देंगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव राष्ट्रपति के हाथों ये पुरस्कार लेंगे। इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजू एस. सहित प्रदेश (Chhattisgarh) के कई नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, संभागीय व जिला समन्वयक के साथ स्वच्छता दीदियां भी मौजूद रहेंगी।
इन निकायों को मिलेगा अवार्ड
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में अच्छे प्रदर्शन के लिए राज्य (Chhattisgarh) के पांच नगरीय निकाय रायपुर, पाटन, कुम्हारी, महासमुंद और आरंग को भी राष्ट्रीय अवार्ड मिलेगा। आपको बता दें कि केन्द्रीय आसवन एवं शहरी मंत्रालय पूरे देश में स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्वच्छता के काम को आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार स्वच्छता दीदियों के माध्यम से मिशन क्लीन सिटी शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें:
Ladli Bahana Yojana: नई सरकार में घट गईं 1.50 लाख से ज्यादा लाड़ली बहनें, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
CG News: जल जीवन मिशन में के काम आई तेजी, 75% से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा पेयजल
CG News: महादेव सट्टा ऐप का संस्थापक रवि उप्पल लाया जाएगा भारत, दुबई की अदालत को भेजा जाएगा पत्र