हाइलाइट्स
-
व्यापम परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी
-
शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए होंगी 11 परीक्षाएं
-
13 जून शुरू होकर 7 जुलाई तक आयोजित होंगी परीक्षाएं
Chhattisgarh Vyapam Entrance Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Exam 2024) की ओर से आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. प्रदेश के कई शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अलग-अलग 11 परीक्षाएं आयोजित होंगी.
इनमें प्री पालीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), बीएससी नर्सिंग, प्री-बीएड, प्री-डीएलएड, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एमसीए और बीए.बीएड व बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं. बता दें कि व्यापमं की प्रवेश परीक्षाएं 13 जून शुरू होकर 7 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.
डीएलएड और बीएड के लिए 3 लाख 71 हजार आवेदन
इन प्रवेश परीक्षाओं (Chhattisgarh Vyapam Entrance Exam) के लिए करीब सवा पांच लाख आवेदन मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा डीएलएड और बीएड के लिए 3 लाख 71 हजार आवेदन मिले हैं.
पिछले साल की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा आवेदन इन्हीं दो में प्रवेश के लिए मिले हैं. पिछले कुछ सालों से लगातार डीएलएड और बीएड की डिमांड बढ़ी है. इस वजह से बड़ी संख्या में एप्लिकेशन मिल रहे हैं.
आत्मानंद स्कूलों में 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती लगातार हो रही है. प्रदेश (Chhattisgarh Vyapam Exam) में खुल रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हो रही है, इसके साथ ही नियमित शिक्षकों की भर्ती भी हो रही है. पिछले दिनों ही सरकार ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: CG Vyapam Exam 2024: व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदली, नया टाइम टेबल देख लिजिए
तो वहीं पीईटी के जरिए प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों के अलावा एग्रीकल्चर और डेयरी टेक्नोलाजी में भी एडमिशन दिए जाएंगे. इस तरह से लगभग साढ़े 10 हजार सीटों (CG Vyapam) के लिए इस बार 15 हजार आवेदन मिले हैं. इंजीनियरिंग सरकारी कालेजों के अलावा निजी कालेजों में भी एडमिशन के लिए स्पर्धा ज्यादा होगी.
एमसीए की 5 सीटों के लिए पांच हजार एप्लिकेशन मिले
फार्मेसी में प्रवेश (CG Vyapam Exam) के लिए 22 हजार से ज्यादा एप्लिकेशन मिले हैं. राज्य में फार्मेसी की लगभग 9 हजार सीटें है. पिछले साल भी करीब इतने ही आवेदन मिले थे, फिर भी बी. फार्मा और डी. फार्मा की सीटें खाली रह गई थीं. फार्मेसी की सीटें नए कालेज खुलने की वजह से इस साल बढ़ेगी. इस तरह एमसीए की 5 सीटों के लिए पांच हजार एप्लिकेशन मिले हैं.
पिछले साल भी लगभग 2 हजार आवेदन आए थे, फिर भी MCA की सीटें खाली ही रह गई थीं. वहीं पालीटेक्निक के लिए भी 20 हजार एप्लिकेशन मिले हैं. पिछले साल 7 हजार 615 सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन 60 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थीं.