Advertisment

Chhattisgarh PSC Result: छत्‍तीसगढ़ में CGPSC ने जारी किया रिजल्‍ट, कृषि विभाग के इतने पदों पर होगी भर्ती

Chhattisgarh PSC Result: छत्‍तीसगढ़ में CGPSC ने जारी किया रिजल्‍ट, कृषि विभाग के सहायक संचालक के सात पदों पर होगी भर्ती

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh PSC Result: छत्‍तीसगढ़ में CGPSC ने जारी किया रिजल्‍ट, कृषि विभाग के इतने पदों पर होगी भर्ती

   हाइलाइट्स

  • कृषि विभाग के सहायक संचालक के पदों पर निकली भर्ती
  • सात पदों पर निकली थी भर्ती, चार को प्रतिक्षा सूची में रखा  
  • 2023 में परीक्षा के बाद 21 अभ्‍यर्थियों ने दिया था साक्षात्‍कार
Advertisment

रायपुर। Chhattisgarh PSC Result: छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक संचालक भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं।

7 पदों के लिए की गई भर्ती परीक्षा में (Chhattisgarh PSC Result) टॉप सात अभ्‍यर्थियों का चयन किया गया है।

इसके साथ ही चार अन्‍य अभ्‍यर्थियों को अनुपूरक सूची में शामिल किया गया है।

Advertisment

publive-image

बता दें कि (Chhattisgarh PSC Result) छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के लिए

सहायक संचालक पदों पर भर्ती का पूर्व में (Chhattisgarh PSC Result) नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक संचालक पद के लिए भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

publive-image

बता दें कि यह लिस्‍ट लिखित परीक्षा और साक्षात्‍कार में मिले मार्क्‍स के आधार पर तैयार की गई है।

Advertisment

इस परीक्षा में छत्‍तीसगढ़ के भीम कुमार नाम के कैंडिडेट ने टॉप किया है।

संबंधित खबर:MPPSC ने बढ़ाई पदों की संख्या, अब 60 की जगह 110 पदों पर निकाली वैकेंसी, देखें पूरी लिस्ट

   21 ने दिया था साक्षात्‍कार

बता दें कि (Chhattisgarh PSC Result) छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मई-जून 2023 में विज्ञापन जारी किया था। जिसके तहत 7 पदों पर भर्ती की जाना थी।

जिसकी परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 21 अ‍भ्‍यर्थियों का चयन साक्षात्‍मार के लिए किया गया। 21 उम्‍मीदवार के साक्षात्‍कार के बाद चयन सूची तैयार की गई।

Advertisment

जिसमें पदों की पूर्ति के अनुरूप टॉप सात अभ्‍यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसके बाद चार को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें