Advertisment

छत्तीसगढ़ में मसीह समाज ने निकाली रैली : 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, चेतावनी

Chhattisgarh Masih Samaj Rally: दगदलपुर में मसीह समाज ने लोगोंने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली, राष्ट्रपति-सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Masih Samaj Rally

Chhattisgarh Masih Samaj Rally: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मसीह समाज ने रैली निकालकर 7 सुत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति और सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मशीह समाज की जगदलपुर में तीन दिन से हड़ताल चल रही है। शनिवार का संभागभर के समाज के लोगों ने रैली निकाली और प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

Advertisment

मृत व्यक्ति को दो गज जमीन नहीं  मिल रही

मसीह समाज के पदाधिकारियों ने कहा, मशीह समाज के द्वारा आयोजित ब्लेस प्रार्थना सभा की अनुमति नहीं दी गई। गांव में मसीह समाज के लोगों द्वारा कब्रिस्तान दिए जाने की मांग भी की जा रही है, लेकिन अब तक समाज को भूमि आवंटित नहीं की गई। ऐसे में जब कोई समाज के व्यक्ति का निधन हो जाता है तो गांव में लड़ाई झगड़ा किया जाता है और मृत व्यक्ति को दो गज जमीन नहीं दी जाती है।

ये भी पढ़ें: CG PWD Transfer: छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग में थोकबंद तबादले, देखें पूरी लिस्ट

प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन की चेतावनी

मसीह समाज के लोगों ने कहा, गांव में कृषि कार्य कर रहे समाज के लोगों से धान (सफल) भी लूट लिया जाता है और कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। प्रशासन इस पूरे मामले में मूकदर्शक बन जाता है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। यदि 10 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं की जाती है तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लोन देने डकार गया 39 हजार के मुर्गे: बैंक मैनेजर ने 10% कमीशन भी हजम किया, जानें आगे क्या हुआ

Chief Minister President Chhattisgarh Masih Samaj Rally Jagdalpur Masih Samaj Rally
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें