Chhattisgarh manager chickens Farmer loan: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मैनेजर किसान को 12 लाख रुपए का लोन देने के नाम पर करीब 39 हजार रुपए के मुर्गे डकार गया। इतना ही नहीं लोन की राशि पर 10 प्रतिशत कमीशन (एकलाख 20 हजार रुपए) भी मैनेजर हजम कर गया। लुट-पिट जाने के बाद किसान ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
लोन का 10% कमीशन मुर्गियां बेचकर एडवांस में दिया
जानकारी के मुताबिक (Chhattisgarh manager chickens Farmer loan) मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा में रहने वाले किसान रूपचंद मनहर ने पोल्ट्री व्यवसाय के लिए एसबीआई मस्तूरी में 12 लाख रुपए लोन का आवेदन किया था। उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन पास करने के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की थी। किसान बताया कि कमीशन की राशि शुरुआत में ही मुर्गियां बेचकर मैनेजर को एडवांस में दे दी थी। किसान ने एसडीएम को शिकायत में बताया कि मैनेजर द्वारा बैंक लोन में राशि का कमीशन 10 प्रतिशत मांगा गया था। जिसे उसने मुर्गी बेचकर दो महीने में ही दे दिया था।
मैनेजर हर शनिवार खाता था देसी मुर्गा
पीड़ित किसान ने बताया कि लोन देने के बहाने हर शनिवार को मैनेजर देसी मुर्गा खाता था। मैनेजर अब तक 38,900 रुपए का मुर्गे खा चुका है, जिसकी रसीद भी मेरे पास है। अब बैंक मैनेजर मुर्गा की राशि भी वापस नहीं कर रहा है और न ही लोन दे रहा है। इससे वह परेशान (Chhattisgarh manager chickens Farmer loan) है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में CBI ने CGST के दो रिश्वतखोर अफसरों को पकड़ा: रायपुर में कारोबारी से 60 हजार लेते अधिकारियों को दबोचा
किसान ने कलेक्टर से की राशि दिलाने की मांग
किसान रूपचंद ने पूरे मामले की शिकायत (Chhattisgarh manager chickens Farmer loan) कलेक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम कार्यालय में की है। किसान ने कलेक्टर के नाम सौंपे अपने शिकायत में बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई और अपने रुपए वापस दिलाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उसने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें: CG PWD Transfer: छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग में थोकबंद तबादले, देखें पूरी लिस्ट