Advertisment

Chhatarpur News: मप्र के छतरपुर जिले में कुएं में गिरी कार, बारात में आए 6 लोगों की मौके पर मौत, 3 घायल

author-image
Sonu Singh
Chhatarpur News: मप्र के छतरपुर जिले में कुएं में गिरी कार, बारात में आए 6 लोगों की मौके पर मौत, 3 घायल

Madhya Pradesh Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारात में आई एक कार कुएं में गिर गई। जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है।

Advertisment

MP Samadhan Online: दो साल बाद फिर शुरू हुआ समाधान ऑनलाइन, CM बोले-बिना सुलझाए शिकायत बंद करने वाले होंगे दंडित

— ANI (@ANI) December 9, 2020

यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को महोबा जिले के स्वासा गांव से छतरपुर में अहिरवार परिवार के यहां बारात आई थी। अंधेरा होने के कारण ड्राइवर को कुआं नहीं दिखा और कार कुएं में गिर गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे।

Corona in MP: मध्य प्रदेश में सामने आए कोरोना के 1345 नए मामले, अब तक दो लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Advertisment

इस दर्दनाक हादसे में गाड़ी चालक समेत छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोगों को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया। मृतकों में राम रतन अहिरवार (35), कुलदीप (22), घनश्याम अहिरवार (50), राजू कुशवाहा (30), छत्रपाल सिह (35) और रामाधीन शामिल हैं। घायलों में तेजराम (28), चेतराम (20), लक्ष्मण (17) शामिल हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें