हाइलाइट्स
-
BJP बैठक में नेताओं के बदले प्रभार।
-
सागर नरोत्म मिश्रा, और भोपाल में राजेन्द्र शुक्ला को बनाया कलस्टर इंचार्ज।
-
लोकसभा चुनाव 2024 में 68% वोट का लक्ष्य।
Lok Sabha Elections 2024: BJP लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। 11 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे। एमपी BJP ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बता दें, कि झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है। BJP ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी आदिवासी सीटों में बढ़त करने की कोशिश में है।
आपको बता दें, कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए BJP आज बड़ी बैठकें कर रही है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, MP के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह और MP BJP के तमाम पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
पहले कलस्टर प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें PM मोदी के एमपी दौरे पर चर्चा की गई। चुनाव प्रचार के लिए फरवरी के दूसरे हफ्ते से अमित शाह के साथ पार्टी के दूसरे दिग्गज भी MP आ सकते हैं। इसके साथ ही छिंदवाड़ा में जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह की सभाएं हो सकती हैं।
बता दें, कि लोकसभा कलस्टर के प्रभारियों में बदलाव किया गया है। अब सागर कलस्टर में नरोत्तम मिश्रा को इंचार्ज बनाया गया है। ग्वालियर कलस्टर को भूपेंद्र सिंह देखेंगे। भोपाल कलस्टर का भार राजेंद्र शुक्ला को सौंपा है।
संबंधित खबर:Lok Sabha Election 2024: किस सवाल पर बोले कमलनाथ- कोई किसी पार्टी से नहीं बंधा, सभी स्वतंत्र हैं!
किसको कौनसा कलस्टर दिया
ग्वालियर- भूपेंद्र सिंह
जबलपुर- कैलाश विजयवर्गीय
उज्जैन- विश्वास सारंग
इंदौर- जगदीश देवड़ा
भोपाल- राजेंद्र शुक्ल
रीवा- प्रह्लाद पटेल
सागर- नरोत्तम मिश्रा
लोकसभा चुनाव 2024 में 68% वोट का लक्ष्य
इसके बाद दूसरी बैठक विस्तारकों की हुई। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, कि हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प के साथ बैठक हुई। लोकसभा चुनाव में पिछली बार 58 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार हमारा लक्ष्य 68 प्रतिशत वोट हासिल करने का है।
वीडी शर्मा ने कहा, कि हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने का है। इसी की रणनीति की तैयारी को लेकर आज बैठक की गई। संगठन महामंत्री बीएल संतोष और दोनों लोकसभा के प्रभारी महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय मार्गदर्शन देंगे। उनके साथ मिलकर हम मध्यप्रदेश की 29 सीटों को जीतेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज BJP की कई बैठकें हैं। जिनमें पार्टी के कलस्टर लेवल ऑफिस, लोकसभा चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन, केंद्रीय नेताओं के दौरे, सभाओं, रैली, रोड शो जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी।
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पर जताई खुशी
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने BJP के विस्तारकों की बैठक खत्म होने के बाद पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर खुशी जताई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर मैं उन्हें अपने और MP सरकार की ओर से बहुत बधाई देता हूं। मैं भारत सरकार और PM मोदी का आभार मानता हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP को इस स्थान तक पहुंचाने में लालकृष्ण आडवाणी का अतुलनीय योगदान रहा है।