
Bihar Politics: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सवाल ये भी उठ रहे कि क्या महागठबंधन में सब ठीक नहीं है? 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अचानक बदली इस राजनीति फिजा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल किया गया।
इस पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क पड़ता है। लोगों का काम डर दिखाकर अपना बाजार चलाते रहने का है।
वहीं नीतीश कुमार को बीजेपी से ऑफर की खबरों पर आरजेडी नेता ने कहा- कौन क्या बोलता है कोई अथॉरिटी है। जो भी लोग ऐसे बयान देते हैं वो अथॉरिटी हैं क्या? ऐसे में ये सब बेकार की बातें हैं।
https://twitter.com/i/status/1740239113197130172
ललन सिंह ने इस्तीफे की खबरों को किया खारिज
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(Bihar Politics) ने इस्तीफे की खबर को खारिज कर दिया है। दिल्ली में उन्होंने कहा कि भाजपा जो नैरेटिव सेट करती है उसे आपको फॉलो करना होता है। आप मैनेजमेंट से बात कर लीजिए।
जो नैरेटिव सेट करना हो सेट कर लीजिए। जेडीयू एक है। एक रहेगी। आप चाहे जितनी ताकत लगा लीजिए। ये राष्ट्रीय कार्यकारिणी(Bihar Politics) और परिषद की बैठक है।
संबधित खबरें :
तेजस्वी यादव ने भी ललन के इस्तीफे की खबर को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हर पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करती है। ये एक सामान्य बैठक है। महागठबंधन में सब कुछ ठीक है।
हमारी सरकार आराम से चल रही- तेजस्वी
तेजस्वी यादव(Bihar Politics) ने इस दौरान महागठबंधन सरकार के फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आराम से चल रही। नौकरियां दी जा रही हैं। बिहार सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए साढ़े चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने जा रही।
तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सूबे में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन हो, इसके लिए शिक्षकों की बहाली की जा रही। अब बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का रिजल्ट आ गया है। सिर्फ 14 महीने के अंदर ही सीएम नीतीश कुमार(Bihar Politics) के नेतृत्व में हमने इतना सब काम किया है।
बिहार की राजनीति में क्या दिख रहीं संभावनाएं
अब सवाल उठता है कि अगर अटकलों में दम है तो सियासी बदलाव की संभावनाएं क्या-क्या हैं। पहली संभावना तो यह बनती है कि नीतीश कुमार(Bihar Politics) अपने विधायकों के साथ फिर भाजपा से हाथ मिला लें और बिहार में एनडीए की सरकार बन जाए।
इस अनुमान को अधिकतर लोग सही ठहराते हैं, क्योंकि नीतीश(Bihar Politics) पहले भी ऐसा करते रहे हैं। दूसरी संभावना यह है कि आरजेडी ही नीतीश कुमार को किनारे कर बिहार में सरकार बना ले।
ये भी पढ़ें:
MP News: सीएम यादव बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जांच के आदेश जारी
पर्यवेक्षकों की पोस्टिंग में अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल, कम रैंक वालों को मिली मनचाही पोस्टिंग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें