Advertisment

​Bihar Politics: बिहार में बदलाव तय, महागठबंधन में 'ऑल इज नॉट वेल' पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी

Bihar Politics: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। महागठबंधन में सब 'ऑल इज वेल' नहीं है?

author-image
Kalpana Madhu
​Bihar Politics: बिहार में बदलाव तय, महागठबंधन में 'ऑल इज नॉट वेल' पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी

Bihar Politics: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सवाल ये भी उठ रहे कि क्या महागठबंधन में सब ठीक नहीं है? 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अचानक बदली इस राजनीति फिजा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल किया गया।

Advertisment

इस पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क पड़ता है। लोगों का काम डर दिखाकर अपना बाजार चलाते रहने का है।

वहीं नीतीश कुमार को बीजेपी से ऑफर की खबरों पर आरजेडी नेता ने कहा- कौन क्या बोलता है कोई अथॉरिटी है। जो भी लोग ऐसे बयान देते हैं वो अथॉरिटी हैं क्या? ऐसे में ये सब बेकार की बातें हैं।

https://twitter.com/i/status/1740239113197130172

ललन सिंह ने इस्तीफे की खबरों को किया खारिज

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(Bihar Politics) ने इस्तीफे की खबर को खारिज कर दिया है। दिल्ली में उन्होंने कहा कि भाजपा जो नैरेटिव सेट करती है उसे आपको फॉलो करना होता है। आप मैनेजमेंट से बात कर लीजिए।

Advertisment

जो नैरेटिव सेट करना हो सेट कर लीजिए। जेडीयू एक है। एक रहेगी। आप चाहे जितनी ताकत लगा लीजिए। ये राष्ट्रीय कार्यकारिणी(Bihar Politics) और परिषद की बैठक है।

संबधित खबरें :

I.N.D.I.A Update: अटल जी को नमन करने पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार, बोले-मैं नाराज नहीं, PM बनने की लालसा नहीं

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा, सियासी अटकलें तेज

Advertisment

तेजस्वी यादव ने भी ललन के इस्तीफे की खबर को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हर पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करती है। ये एक सामान्य बैठक है। महागठबंधन में सब कुछ ठीक है।

हमारी सरकार आराम से चल रही- तेजस्वी

तेजस्वी यादव(Bihar Politics) ने इस दौरान महागठबंधन सरकार के फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आराम से चल रही। नौकरियां दी जा रही हैं। बिहार सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए साढ़े चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने जा रही।

तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सूबे में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन हो, इसके लिए शिक्षकों की बहाली की जा रही। अब बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का रिजल्ट आ गया है। सिर्फ 14 महीने के अंदर ही सीएम नीतीश कुमार(Bihar Politics) के नेतृत्व में हमने इतना सब काम किया है।

Advertisment

बिहार की राजनीति में क्या दिख रहीं संभावनाएं

अब सवाल उठता है कि अगर अटकलों में दम है तो सियासी बदलाव की संभावनाएं क्या-क्या हैं। पहली संभावना तो यह बनती है कि नीतीश कुमार(Bihar Politics) अपने विधायकों के साथ फिर भाजपा से हाथ मिला लें और बिहार में एनडीए की सरकार बन जाए।

इस अनुमान को अधिकतर लोग सही ठहराते हैं, क्योंकि नीतीश(Bihar Politics) पहले भी ऐसा करते रहे हैं। दूसरी संभावना यह है कि आरजेडी ही नीतीश कुमार को किनारे कर बिहार में सरकार बना ले।

ये भी पढ़ें:

Year Ender 2023: पल भर में खाक हुईं हजारों जिंदगियां, जिनपिंग लगातार तीसरी बार बने राष्ट्रपति, किस लिए याद रखा जाएगा ये साल?

MP News: सीएम यादव बस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, जांच के आदेश जारी

Priyanka Gandhi News: मुश्किल में प्रियंका गांधी, ED की चार्जशीट में पहली बार आया नाम; जानें क्या है पूरा मामला

पर्यवेक्षकों की पोस्टिंग में अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल, कम रैंक वालों को मिली मनचाही पोस्टिंग

Bhopal News: आकृति ग्रुप के अधूरे प्रोजेक्ट टेकओवर करेगा हाउसिंग बोर्ड, जानें NCLAT के किस फैसले से जगी 3000 पीड़ितों की उम्मीद

Tejashwi Yadav JDU Nitish Kumar Bihar Politics RJD Political hindi News bihar government india alliance Lalan Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें