Advertisment

CG Vidhansabha Winter Session: 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, नए भवन में पहली बार होगी विशेष चर्चा

CG Vidhansabha Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर तक नए विधानसभा भवन में आयोजित होगा। पहले दिन विकसित भारत 2047 पर विशेष चर्चा होगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Vidhansabha Winter Session

CG Vidhansabha Winter Session

CG Vidhansabha Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session Chhattisgarh) 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 17 दिसंबर तक कुल चार दिनों (4 Days Session) तक चलेगा। इस बार की खास बात यह है कि यह सत्र नवनिर्मित विधानसभा भवन (New Assembly Building) में आयोजित होगा, जो तकनीकी सुविधाओं और आधुनिक संसदीय मानकों से लैस है।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, सत्र की अधिसूचना जारी (Session Notification Issued) कर दी गई है और अब सदन से लेकर विभागीय तैयारी तक सभी स्तरों पर व्यवस्था मजबूत की जा रही है। इस दौरान राज्यहित, नीतिगत चर्चा, प्रशासनिक समीक्षा और विपक्षी मुद्दों के उठने की पूरी संभावना है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1990756659111796911

“विकसित भारत 2047” पर पहली ही तारीख को विमर्श

सत्र के पहले दिन देश और राज्य के दीर्घकालिक विकास विजन पर आधारित "Viksit Bharat 2047 Vision Discussion" आयोजित होगी, जिसमें आर्थिक सुधार, शिक्षा नीति, डिजिटल गवर्नेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, जनकल्याण और सुरक्षा मॉडल जैसे क्षेत्रों पर नई रूपरेखा प्रस्तावित हो सकती है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Speaker Raman Singh) ने कहा कि यह सत्र राज्य के भविष्य को दिशा देने वाला मंच साबित होगा और संवाद आधारित लोकतांत्रिक परिपाटी को और मजबूत करेगा।

Advertisment

[caption id="attachment_933487" align="alignnone" width="1098"]विकसित भारत 2047 विकसित भारत 2047[/caption]

राजनीतिक विमर्श भी गर्म होने की संभावना

विशेष सत्र के दौरान वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से संबोधन में कहा कि उनकी योजनाओं में संभावना और सार था, लेकिन नीतिगत अनुमोदन, बजट मैनेजमेंट और प्रशासनिक क्रियान्वयन (Policy Implementation) में कमजोरियां दिखाई दीं। उन्होंने तंज में कहा कि “आपकी सोच में आग थी, लेकिन योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी सत्र राजनीतिक जवाबदेही (Political Accountability) और विकास बनाम पूर्व कार्यकाल (Development vs Governance Debate) के मुद्दों पर तीखा हो सकता है।

Advertisment

[caption id="attachment_933489" align="alignnone" width="1103"]CG Vidhansabha Winter Session CG Vidhansabha Winter Session[/caption]

विधानसभा की 25 साल की यात्रा पर विशेष सत्र

शीतकालीन सत्र से पहले पुराने विधानसभा भवन में Special Session (Silver Jubilee Session) आयोजित किया गया, जिसमें 25 साल की संसदीय यात्रा (Parliamentary Journey 25 Years) पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्य (Member Participation) सदन में मौजूद रहे और अपने संसदीय अनुभव, संस्मरण, और उपलब्धियों को साझा किया।

सदन की ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने तथा दस्तावेजीकरण (Parliamentary Documentation Archives)** के लिए विधायकों का समूह फोटो (Group Photo Documentation) भी लिया गया, जिसे छत्तीसगढ़ विधान इतिहास का आधिकारिक रिकॉर्ड माना जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CGPSC Bharti 2025: छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में 125 सहायक प्राध्यापक की सीधी भर्ती, 25 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन

रजत जयंती पर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने रजनी ताई उपासने, बनवारी लाल अग्रवाल और राधेश्याम शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को “अमूल्य और प्रेरणादायक” (Inspirational Public Leadership) बताया।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक ठंड स्थिर, फिर 2-3°C बढ़ेगा तापमान, 13 जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी

Advertisment
Bhupesh Baghel raman singh Chhattisgarh Assembly session new assembly building Ajay Chandrakar vishnudev sai ‘Viksit Bharat @2047 Winter Session CG Special Session CG CG Politics Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें