Advertisment

CG Tribal Conversion: आदिवासियों ने बताई ईसाई से हिंदू धर्म में घर वापसी की वजह

छत्तीसगढ़ में 17 आदिवासियों ने हिन्दू धर्म में घर वापसी (CG Tribal Conversion) की है। प्रशासन को इस संबंध में एक शपथ पत्र सौंपा गया है।

author-image
Bansal News
CG Tribal Conversion: आदिवासियों ने बताई ईसाई से हिंदू धर्म में घर वापसी की वजह

जशपुर। छत्तीसगढ़ में 17 आदिवासियों ने हिन्दू धर्म में घर वापसी (CG Tribal Conversion) की है। प्रशासन को इस संबंध में एक शपथ पत्र सौंपा गया है। आदिवासियों ने ईसाई से हिंदू धर्म में घर वापसी की वजह भी बताई है। आदिवासियों का कहना है कि चंगाई सभा में प्रार्थना से गंभीर बीमारियां दूर करने का दवा किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह ईलाज से ठीक हुए।

Advertisment

 कार्यक्रम में कराई अदिवासियों की घर वापसी

पूर्व मंत्री गणेशराम भगत द्वार जात भीतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बगीचा विकासखण्ड के कुरडेग में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में पूजा-पाठ के साथ इन अदिवासियों की घर वापसी कराई गई।

जशपुर जिले के बगीचा व पत्थलगांव क्षेत्र के इन अदिवासियों का कहना है कि अंधविश्वास और चंगाई सभा के भ्रम में फंसकर उन्होंने धर्मांतरण कर लिया था, लेकिन अब उन्हें सच्चाई की जनकारी लग चुकी है, जिसके चलते एक बार फिर वे हिंदू धर्म में (CG Tribal Conversion) वापस लौट आए हैं।

बगीचा के कुरडेग गांव में कार्यक्रम

एक कार्यक्रम के तहत जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समक्ष बगीचा के कुरडेग गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरन महिलाओं ने आदिवासियों के पौर धुलाकर हिंदू धर्म में घर वापसी कराई (CG Tribal Conversion) और सभी का स्वागत किया।

Advertisment

इसीलिए ईसाई धर्म अपना लिया था

हिंदू धर्म में घर वापासी (CG Tribal Conversion) करने वाले आदिवासियों का कहना है कि चंगाई सभा में प्रार्थना किए जाने से उनकी बीमारियां दूर किए जाने का दावा किया गया था, जिसके बाद उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन उनकी बीमारियां ठीक नहीं हुईं।

जनजातीय सुरक्षा मंच ने आदिवासियों का इलाज कराया

आदिवासियों की बीमारियों की जानकारी लगते ही आदिवासियों की सुरक्षा की हितों की रक्षा करने वाले जनजातीय सुरक्षा मंच ने सभी का ईलाज अस्पताल में कराया। ईलाज पाकर आदिवासियों को बामारियों से छुटकारा मिल गया। इस बात से प्रभावित होकर उन्होंने घर वापसी (CG Tribal Conversion) की।

यह भी पढ़ें- 

CG New College: छग में खोले जाएंगे 15 नए कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति, देखें लिस्ट

Advertisment

Colombia Plan Crash: क्या ऐसा भी होता है, प्लेन क्रैश हादसे के 40 दिन बाद जिंदा मिले 4 बच्चे

Ileana D’Cruz Post Viral: क्या होने वाले बच्चे के पिता की है ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए कही बात

conversion cg tribals Hinduism christianity cg tribal conversion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें