Advertisment

CG में जिंदा मुर्गा खाने से मौत: पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स हुए हैरान, युवक के गले में फंसा मिला मुर्गा

Chhattisgarh Surguja Youth Death Case; पिता बनने की लालसा में जिंदा मुर्गा खाने का प्रयास किया था। इसी बीच युवक की मौत हो गई है। इस मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Youth Eats Live Chicken। Ambikapur

CG Youth Eats Live Chicken

रिपोर्ट: दीपक कश्‍यप, अंबिकापुर

CG Youth Eats Live Chicken: छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने जिंदा मुर्गा खा लिया। जिंदा मुर्गा युवक के गले में फंस गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक को अंबिकापुर अस्‍पताल ले जाया गया, जहां पोस्‍टमार्टम के दौरान डॉक्‍टर्स भी हैरान थे। डॉक्‍टर्स के अनुसार मुर्गा युवक के गले में फंसा हुआ था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1868535831226679614

इस पूरे मामले को जादू टोना (CG Youth Eats Live Chicken) से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी मिली है कि पिता बनने की लालसा में जिंदा मुर्गा खाने का प्रयास किया था। इसी बीच युवक की मौत हो गई है। इस मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

पिता बनने की लालसा में युवक ने खाया जिंदा मुर्गा

Ambikapur Jinda Murga Eats

जानकारी के अनुसार ये मामला सरगुजा (CG Youth Eats Live Chicken) जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव का है। जहां एक युवक पिता बनना चाहता था। पिता बनने की लालसा के चलते युवक ने मुर्गी का बच्‍चा जिंदा गटक लिया। इस बारे में जब मृतक के परिजनों से पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि शनिवार को वह घर में कुआ है, वहां से नहाकर लौट रहा था। तभी वह अचानक से गिर गया। जिसे अंबिकापुर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पीएम नहीं कराना चाहते थे परिजन

युवक की मौत के बाद परिजन उसका पीएम (CG Youth Eats Live Chicken) नहीं कराना चाहते थे, लेकिन अस्‍पताल में मौत होने के बाद कारण जानने के लिए इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आने के बाद पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने और युवक का पीएम कराया गया। पीएम कराने के बाद हुआ बड़ा खुलासा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का अनोखा गांव: टोनाहीनारा में रिश्‍ता जोड़ने से घबराते हैं लोग, इस छोटी सी वजह से परेशान यहां के रहवासी

यू सेफ में गले में फंसा मिला मुर्गा

District Hospital Ambikapur

रविवार को जब युवक का पीएम (CG Youth Eats Live Chicken) कराया गया तो डॉक्‍टर्स को मौत की असली वजह ही पता नहीं चल पा रही थी। डॉक्‍टर्स ने सबसे पहले उसके सिर की जांच की, जहां से कोई मौत की वजह नहीं पता चली। इसके बाद उसके पेट की जांच की जहां से भी उसकी मौत का पता नहीं चला। इसके बाद फेफड़े से भी कोई कारण सामने नहीं आया।

काफी लंबे समय तक चले पीएम के दौरान उसके गले की जांच की गई। जब गले में जांच की तो पता चला कि कुछ फंसा हुआ है। डॉक्‍टर्स ने जांच में देखा कि युवक के गले में यू सेफ में मुर्गी का बच्‍चा जिंदा फंसा हुआ है। यह देखकर डॉक्‍टर्स भी हैरान है। यह पूरा मामला जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा है।

Advertisment

सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस

अंबिकापुर पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस अस्‍पताल (CG Youth Eats Live Chicken) पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव में परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Sukma Mass Murder Case: सुकमा के सामूहिक हत्‍याकांड में अब तक 17 अरेस्‍ट, जादू-टोना के शक में की 5 लोगों की हत्‍या

Ambikapur Ambikapur police CG Youth Eats live Chicken cg witchcraft Chicken Eating Incident Man Dies Eating Chicken Live Chicken Stuck In Throat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें