CG Sukma Mass Murder Case: छत्तीसगढ़ में अभी भी अंधविश्वास में लोग जी रहे हैं। यहां नक्सल प्रभावित इलाका नक्सलियों के अलावा अंधविश्वास की जकड़ में भी है। यहां अंधविश्वास के कारण छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लोगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि सुकमा (CG Sukma Mass Murder Case) जिले के इतकल गांव में जादू टोना के शक में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 17 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सामूहिक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां एक महिला समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जादू टोना के शक में पांच लोगों की हत्या करने के मामले में 5 लोगों को पहले ही अरेस्ट कर लिया है।
प्रधान आरक्षक की भी हत्या
सुकमा जिले के इतकल गांव में हुई सामूहिक हत्याकांड (CG Sukma Mass Murder Case) में एक प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा की भी हत्या कर दी गई। उसे मिलाकर कुल पांच लोगों को जादू टोना के शक में मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान घटना के बाद ही 5 लोगों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने घटना में उपयोग करने वाले लाठी, डंडों को भी बरामद कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें: PM Awas Yojana 2024: हितग्राहियों के पैर पखारकर सीएम ने हाथ जोड़ किया अभिवादन, 23 हजार हितग्राहियों को मिला आशियाना
सरकार चला रही अभियान: सीएम
छत्तीसगढ़ में जादू टोना के नाम पर हो रही हत्या (CG Sukma Mass Murder Case) की घटनाओं को लेकर सीएम साय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 21 सताब्दी में भी जादू टोना जैसी बात समाज में व्याप्त है। इसे हटाने की आवश्यकता है।
सरकार द्वारा इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। मैं सभी लोगों से आह्वान करूंगा कि अंधविश्वास को खत्म करें। लोगों में जागरूकता लाने के लिए अंधविश्वास को खत्म करने चलाए जा रहे अभियान को और तेजी से चलाने की आवश्यकता है। जादू टोना जैसी चीजों को हटाने के लिए काम करें।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Honey Trap Case: रवीना टंडन के हनी ट्रैप में फंसे व्यापारी-अफसर, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल