Advertisment

CG RTE Admission 2025-26: छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से शुरू होगी दूसरी चरण की प्रवेश प्रक्रिया, खाली सीटों पर मिलेगा दाखिला

CG RTE Admission 2025-26 Second List: छत्तीसगढ़ में आरटीई के तहत नि:शुल्क दाखिले का दूसरा चरण 1 जुलाई से शुरू होगा। रायपुर समेत प्रदेशभर में अब भी सैकड़ों सीटें खाली हैं। जानें कैसे मिलेगा लाभ, कब आएगी दूसरी लिस्ट और क्या हैं जरूरी दस्तावेज।

author-image
Shashank Kumar
CG RTE Admission 2025-26 Second List

CG RTE Admission 2025-26 Second List

CG RTE Admission 2025-26 Second List: छत्तीसगढ़ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। जिन अभिभावकों ने पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनके बच्चों को जगह नहीं मिल पाई थी, उनके लिए यह दूसरा चरण एक सुनहरा अवसर लेकर आया है।

Advertisment

राज्य शिक्षा निदेशालय के अनुसार, दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक चलेगी, जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 22 और 23 जुलाई को लॉटरी प्रक्रिया के ज़रिए चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी। 31 जुलाई तक सभी चयनित बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिल जाएगा।

रायपुर समेत कई जिलों में सीटें खाली

पहले चरण में राज्यभर (CG RTE Admission) के कई स्कूलों में आरक्षित सीटें खाली रह गई थीं। रायपुर जिले के 834 स्कूलों में कुल 4935 सीटें आरटीई के तहत आरक्षित थीं, जिनमें से 425 सीटें पहले ही रिक्त थीं। पहले चरण की अंतिम तिथि 30 मई के बाद भी 182 चयनित बच्चों का दाखिला नहीं हो सका है। अब दूसरे चरण की लिस्ट जुलाई में जारी होगी, जिससे कई और बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

[caption id="attachment_846754" align="alignnone" width="1056"]CG RTE Admission 2025-26 Second List CG RTE Admission 2025-26 Second List[/caption]

Advertisment

प्रवेश के लिए यह हैं महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • छात्र पंजीयन (आवेदन): 1 जुलाई से 12 जुलाई 2025
  • दस्तावेज़ों की जांच: 1 जुलाई से 8 जुलाई 2025
  • लॉटरी प्रक्रिया और स्कूल आवंटन: 22-23 जुलाई 2025
  • स्कूलों में अंतिम प्रवेश तिथि: 31 जुलाई 2025

दूसरे चरण में क्या नया होगा?

  • राज्यभर में नए निजी स्कूलों के पंजीयन जारी हैं।
  • अधिक स्कूल जुड़ने से RTE के तहत सीटों की संख्या भी बढ़ेगी।
  • रायपुर, बिलासपुर, कोरबा जैसे जिलों में 100 से 1500 तक सीटें अभी भी खाली हैं।
  • बिलासपुर जिले में ही लगभग 1500 सीटों पर होगा नया एडमिशन।

RTE क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा?

RTE यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत निजी स्कूलों की कक्षा 1 (या नर्सरी) में 25% सीटें आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। सरकार चयनित बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करती है।

Advertisment

पात्रता के लिए:

  • बच्चे की उम्र 3.5 से 6.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • परिवार बीपीएल श्रेणी में आता हो
  • निवास उसी वार्ड/क्षेत्र में हो जहां स्कूल स्थित है

जरूरी दस्तावेज – आवेदन से पहले रखें तैयार

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सॉफ्टवेयर आधारित चयन प्रणाली से पारदर्शिता

सभी आवेदनों की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के जरिए की जाएगी। छात्रों का चयन जिला स्तर पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉटरी सिस्टम से होगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। चयन सूची सार्वजनिक पोर्टल और स्कूलों में भी चस्पा की जाएगी।

Advertisment

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या RTE पोर्टल पर जाएं
  • मांगी गई जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करें
  • आवेदन फॉर्म भरें और रसीद को सेव कर लें

CG RTE Admission 2025-26: फायदेमंद क्यों?

  • बच्चों को बेहतर स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलता है
  • सरकारी खर्च पर निजी स्कूलों में पढ़ाई, जिससे आर्थिक बोझ नहीं
  • शुरुआत से मजबूत शैक्षणिक नींव तैयार होती है
  • सामाजिक समरसता और अवसर की समानता को बढ़ावा

ये भी पढ़ें:  CG BJP Training Camp: MP के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर, अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

अभिभावकों के लिए सुनहरा अवसर

आरटीई प्रवेश का दूसरा चरण उन सभी अभिभावकों के लिए एक नई आशा की किरण है, जो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी आड़े आती है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें और अपने बच्चों के भविष्य की नींव मजबूत करें।

ये भी पढ़ें:  CG Fake Baba Ashram: सेक्स टॉय, इंजेक्शन-वियाग्रा और गांजा के साथ पकड़ाया पाखंडी बाबा, योग के नाम पर देह व्यापार की आशंका

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Right To Education Act RTE Admission 2025-26 Chhattisgarh RTE Application छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन Raipur Free School Admission CG RTE Second List Raipur Free Admission RTE Second Phase CG RTE Lottery List 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें