CG Raipur News: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में तेंदू पत्ता संग्राहको को सत्र 2021-22 का बोनस प्रमाण पत्र तो दे दिया गया। लेकिन संग्राहको के खाता में सत्र 2022 का बोनस की राशि आज तक नहीं आया है।
जिससे लगातार वन विभाग के चक्कर काटने के बाद नाराज संग्राहकों ने परेशान होकर आज कसडोल पत्रकार सदन में पत्रकारों के बीच उपस्थित होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नाराजगी व्यक्त किया।
बकाया बोनस अभी तक नहीं मिला
उल्लेखनीय है कि पिछले 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रदेव राय की मुख्यतिथ्य में 60 तेंदूपत्ता संग्राहक समिति के 55 हजार 880 तेंदूपत्ता हितग्राहियों को पारिश्रमिक के रूप में बकाया बोनस का कुल 14 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपये का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था और कहा गया था कि दो चार दिनों में बैंक खाता में पैसा आ जायेगा।
इसमें कुछ हितग्राही ऐसे भी थे जो तेंदू पत्ता की बिक्री ज्यादा किये थे जिन्हें विभाग ने बाकायदा प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया लेकिन अब उन्हें बोनस की राशि के लिए चक्कर कटवायज रहा है, जिससे तेंदू पत्ता के संग्राहक हितग्राही परेशान है।
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
संग्राहकों ने आरोप लगाया कि सरकार वाहवाही दिखाने के लिए बोनस के लिए प्रमाण पत्र बाटने के साथ अखबारों में भी खबर प्रकाशित कराया लेकिन सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ मजाक किया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों ने आगे कहा कि अगर सरकार आचार संहिता के पहले पैसा नही देती है, तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Teacher’s Day: मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से की बात, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
MP News: चुनावी साल में एक मंच पर दिखे मंत्री भूपेंद्र-गोविंद सिंह, गले मिलकर गिले-शिकवे किए दूर
CG Raipur News, Tendupatta collector, Raipur News, Expressed displeasure in press conference, तेंदूपत्ता संग्राहक परेशान, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर व्यक्त की नाराजगी, तेंदूपत्ता संग्राहक, सीजी रायपुर समाचार, रायपुर समाचार