कवर्धा। CG Kavardha News: कवर्धा जिले के पनिका मानिकपुरी समाज के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से परेशान हैं। यही कारण है कि उन्होंने ओबीसी में रहते हुए एसटी में शामिल होने की मांग की है। इसमें पनिका समाज के लोग शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में मिल रहा लाभ, सीजी में परेशान समाज
पनिका समाज कवर्धा के जिलाध्यक्ष साधुराम कोठारी का कहना है, कि ओबीसी वर्ग में आने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए वे अब समाज को एसटी वर्ग यानि अनुसूचित जनजाति में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
विभाजन के बाद किया था ओबीसी में शामिल
समाज के लोगों का कहना है कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का विभाजन के बाद ओबीसी कैटेगरी मे शामिल किया गया था, लेकिन मध्यप्रदेश के शहडोल व रीवा संभाग के 8 जिलों में आज भी पनिका समाज के लोग एसटी वर्ग में शामिल हैं।
जबकि छत्तीसगढ़ के पनिका समाज के लोगों का शादी विवाह मध्यप्रदेश में किया जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश की बेटी शादी होकर आती है तो उसका लाभ नही मिलता है। तो वहीं छत्तीसगढ़ की बेटी मध्यप्रदेश शादी होकर जाते हैं जाति प्रमाणपत्र मे दिक्कत आती है।
इसलिए छत्तीसगढ़ के पनिका समाज को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग की गई है। दरअसल 1971 से पहले पनिका मानिकपुरी समाज एसटी वर्ग में लेकिन छत्तीसगढ़ विभाजन के बाद ओबीसी वर्ग मे शामिल किया गया है। इसलिए सरकार के योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।