CG News: कांग्रेस नेता की नकली गुटखा फैक्ट्री में GST का छापा, इतना क्विंटल सामान जब्त

CG News: कांग्रेस नेता की नकली गुटखा फैक्ट्री में GST का छापा, टीम ने यहां से 11 बोरी नकली गुटखा बनाने का सामान और मशीन जब्त की है।

CG News: कांग्रेस नेता की नकली गुटखा फैक्ट्री में GST का छापा, इतना क्विंटल सामान जब्त

रायपुर। CG News छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक कांग्रेस नेता की गुटखा की नकली फैक्ट्री चल रही थी। इसकी भनक लगने के बाद जीएसटी GST टीम ने गुटखा फैक्ट्री पर छापा मारा। जीएसटी टीम के छापा मारते ही गुटखा फैक्ट्री में हड़कंप मच गया।
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मंगलवार रात गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। नयापारा में युवक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष के घर 9 सदस्यीय टीम ने छापा मारा और कारोबारी के गोदाम और घर पर की गई। (CG News) छत्तीसगढ़ जीएसटी की टीम ने यहां से 11 बोरी नकली गुटखा बनाने का सामान और मशीन जब्त की है।

इतने सामन किए जब्त

मिली जानकारी के अनुसार (CG News) छत्तीसगढ़ जीएसटी की टीम ने नयापारा वार्ड नंबर- 6 निवासी युवक कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष धीरज सरफराज के निवास पर अवैध रूप से नकली सितार गुटखा बनाने की मशीन, गुटखा बनाने का मटेरियल, गुटखा पैकेजिंग का रैपर मिला है, जिसे जीएसटी की टीम ने जब्त किया है।

संबंधित खबर:Raipur CG News: पैकेजिंग फैक्ट्री पर जीएसटी टीम की रेड,अधिकारीयों ने बेहिसाब कच्चा माल किया जब्त

जीएसटी मुख्यालय में होगा मूल्यांकन

(CG News) छत्तीसगढ़ जीएसटी की टीम ने गोदाम और कांग्रेस नेता के घर में छापा मारा तो वहां से मशीन और गुटखा बनाने वाले मटेरियल मिले। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। विजिलेंस टीम का कहना है कि जब्त मशीन और सामग्रियों की कीमत का आकलन अभी नहीं किया गया है। इनकी कीमत का आंकलन GST मुख्यालय में किया जाएगा। जीएसटी की टीम ने जिले के खाद्य विभाग और पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी दी।

संबंधित खबर:CG News: छत्तीसगढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, हिली बिलासपुर की धरती

रातभर चली कार्रवाई

जानकारी मिली है कि (CG News) छत्तीसगढ़ जीएसटी की 9 सदस्यीय टीम मंगलवार रात 10 बजे ही महासमुंद पहुंची थी। लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी गई और सुरक्षा के लिए टीम को साथ लेकर रात 11 बजे दबिश दी गई। कार्रवाई बुधवार सुबह 9 बजे तक चलती रही।

कांग्रेस नेता धीरज सरफराज का बयान दर्ज

छापामार कार्रवाई करने के बाद कांग्रेस नेता धीरज सरफराज के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद जीएसटी टीम अपने साथ जब्त मशीन और गुटखा बनाने में इस्तेमाल सामग्रियों का पंचनामा बनाकर ले गई।

ये भी पढ़ें:

MP Guest Teacher News: सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिये कैलेंडर जारी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Top Hindi News Today: छत्‍तीसगढ़ सीएम साय का बड़ा ऐलान, 7 फरवरी से रामलला दर्शन योजना होगी शुरू

CG Politics News: नवा रायपुर में बने नए सरकारी बंगले का मोह, शिफ्ट होने इन माननीयों ने लिखा पत्र

MP News: स्वास्थ्य विभाग में होगी बंफर भर्ती, डिप्‍टी सीएम ने दिए खाली पद भरते के निर्देश, 3453 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जल्‍द

Vinita Singh: कैसे विनीता सिंह बनी 550 करोड़ के बिजनिस की मालिक ? जानिए कौन हैं विनीता सिंह ?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article