Advertisment

CG News: 3 फरवरी को CM साय नारायणपुर में 108 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्‍यास और लोकार्पण

CG News: 3 फरवरी को सीएम विष्‍णुदेव साय नारायणपुर में 108 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्‍यास और लोकार्पण

author-image
Sanjeet Kumar
CG News: 3 फरवरी को CM साय नारायणपुर में 108 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्‍यास और लोकार्पण

   हाइलाइट्स

  • नारायणपुर जिला मुख्‍यालय से जिलेवासियों को सीएम देंगे सौगात  
  • जल जीवन मिशन के तहत 9 गांवों को लाभ, सोलर ड्यूल पम्पों की स्थापना
  • स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और आंगनबाड़ी केंद्रों का सीएम करेंगे भूमिपूजन
Advertisment

रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 फरवरी को नारायणपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई विकास कार्यों का लोकार्पण औ शिलान्‍यास कर जिले को कई बड़ी सौगातें देंगे।

(CG News) सीएम जिला मुख्यालय में 108 करोड़ 78 लाख रूपए के 81 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

बता दें इसमें 22 करोड़ 66 लाख रूपए के 29 नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण और 86 करोड़ 12 लाख रूपए के 52 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

Advertisment

संबंधित खबर:Chhattisgarh PSC Result: छत्‍तीसगढ़ में CGPSC ने जारी किया रिजल्‍ट, कृषि विभाग के इतने पदों पर होगी भर्ती

   ये मिलेंगी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं

(CG News) मुख्यमंत्री प्रमुख रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 12 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से नारायणपुर बी, नेलवाड, पालकी, परसगांव के सब हेल्थ सेंटर में

प्रत्येक स्थान पर 6-6 बिस्तर के नए वार्ड, ब्रेहबेड़ा में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में 20 बिस्तर वार्ड शामिल हैं। जिनका लोकार्पण करेंगे।

Advertisment

   जल जीवन मिशन का विस्‍तार

(CG News) नायरायणपुर जिले को पेयजल की सुविधा दी है। इसका विस्‍तार करते हुए 18 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से निर्मित विभिन्न (CG News) कार्यों का लोकार्पण होगा।

इनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत 88 स्थानों पर 13 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से सोलर ड्यूल पम्पों की (CG News) स्थापना। इसी तरह 4 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से 9 ग्रामों में सोलर

आधारित नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण करेंगे। इन योजनाओं से ग्राम गुलूमकोडो, लालसुहनार, नयानार, छोटेसुहनार, बेलगांव, ब्रेहबेड़ा, खड़कागांव-ब,

Advertisment

माहका (आमासरा), आकाबेड़ा (नेड़नार) के लोग लाभान्वित होंगे।

संबंधित खबर:MPPSC ने बढ़ाई पदों की संख्या, अब 60 की जगह 110 पदों पर निकाली वैकेंसी, देखें पूरी लिस्ट

   मरम्‍मत कार्य के लिए राशि

(CG News) जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 19 करोड़ रूपए की लागत से 4 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण होगा।

इनमें 48 लाख 13 हजार रूपए की लागत से पालकी स्टाप डैम काजवे मरम्मत कार्य, 98 लाख 80 हजार रूपए की लागत से बिजली जलाशय के मुख्य नहर की सीसी लायनिंग मरम्मत,

46 लाख 47 हजार रूपए की लागत से छोटेसुहनार स्टाप डेम मरम्मत कार्य शामिल हैं।

   इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

(CG News) मुख्यमंत्री जिन नए स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, इनमें मुख्य रूप से 12 गांवों में सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना की स्थापना के लिए 8 करोड़ 26 लाख रूपए शामिल हैं।

(CG News)  ये योजनाएं आलनार, हांदावाड़ा, परलनार, तोयनार, टाहकावाड़ा, डुसेली, रायनार, मकसोली, आदनार, मसपी, आदनार, आमोकाल स्थापित की जाएंगी।

इसके अलावा जनपद पंचायत ओरछा में उप स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कक्ष और ठहरने की व्यवस्था, सीसी सड़क, आर सीसी स्लेब कल्वर्ट सहित

13 विभिन्न कार्यों के लिए 1 करोड़ 36 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन होगा।

संबंधित खबर:Jagdalpur News: BJP जिला उपाध्‍यक्ष योगेंद्र पांडे को धमकी भरा पत्र, पद और पार्टी छोड़ दो वरना जान से जाओगे !

   इनकी भी मिलेगी सौगात

15 करोड़ रूपए की लागत से 100 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल, 55 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से 12 स्थानों पर सड़क निर्माण, 2 करोड़ 50 लाख रूपए छोटेडोंगर में

(CG News) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 1 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से 6 नालों के उपचार और 1 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से विशेष पिछड़ी जनजाति समूह योजना अंतर्गत आवास एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का भूमिपूजन होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें