/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-6-5.jpg)
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक माह तक चलाया अभियान
दूसरे राज्यों में अभियान चलाकर गुमशुदा बच्चों को खोजा
अभियान में 50 बालक और 454 बालिका बरामद
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया था। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने प्रदेश के गुमशुदा 504 बच्चों को तलाशने में सफलता हासिल की है। इन सभी बच्चों को दस्तयाब कर पुलिस ने उनके घर पहुंचा दिया है।
बता दें प्रदेशव्यापी (CG News) ऑपरेशन मुस्कान अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक चलाया गया था।
प्रदेश स्तरीय ऑपरेशन मुस्कान में के प्रभावी संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए थे।
इसके परिपालन में सभी जिलों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
अन्य राज्यों से किए दस्तयाब
(CG News) ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह में छत्तीसगढ़ की पुलिस ने प्रदेश में कई स्थानों पर दबिश दी।
इसके अलावा दूसरे राज्यों में तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, और कर्नाटक जैसे बड़े राज्य हैं, जहां भी छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह अभियान चलाया और बड़ी संख्या में बच्चों को बरामद किया।
संबंधित खबर:MP News: इंदौर में 35 लाख रुपए की मिलावटी सौंफ जब्त, मिलावटखोर हरा करने के लिए मिलाते थे कैमिकल
कई सालों से गुम बच्चे भी मिले
पूरे एक माह तक चले इस (CG News) ऑपरेशन मुस्कान अभियान में 50 बालक और 454 बालिकाओं को बरामद किया है।
प्रदेश के कुल 504 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया है। इसमें प्रमुख रूप से दुर्ग जिले के 93 बच्चे, बलौदाबाजार 58 बच्चे,
बिलासपुर के 41 बच्चे और प्रदेश के अन्य जिलों के गुम बच्चों को भी दस्तयाब किया गया है।
इस अभियान में उन बच्चों को भी पुलिस ने खोज निकाला जो पिछले कई वर्षों से गुमशुदा थे।
बच्चों को किया सुपुर्द
(CG News) ऑपरेशन मुस्कान अभियान की सफलता के बाद पुलिस ने सभी बच्चों की गुमशुदगी वाले जिले और संबंधित थाना ले जाया गया,
जहां से सभी बरामद किए गए बच्चों को पुलिस ने विधिवत कागजी कार्रवाई कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें