Advertisment

CG News: ऑपरेशन मुस्‍कान अभियान में छत्‍तीसगढ के 504 गुमशुदा बच्‍चे मिले, पुलिस ने पहुंचाया घर

CG News: ऑपरेशन मुस्‍कान में छत्‍तीसगढ के 504 गुमशुदा बच्‍चे मिले, पुलिस ने पहुंचाया घर, 50 बालक और 454 बालिकाओं को बरामद किया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG News: ऑपरेशन मुस्‍कान अभियान में छत्‍तीसगढ के 504 गुमशुदा बच्‍चे मिले, पुलिस ने पहुंचाया घर

   हाइलाइट्स

  • छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने एक माह तक चलाया अभियान
  • दूसरे राज्‍यों में अभियान चलाकर गुमशुदा बच्‍चों को खोजा
  • अभियान में 50 बालक और 454 बालिका बरामद
Advertisment

रायपुर। CG News: छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्‍कान चलाया था। इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने प्रदेश के गुमशुदा 504 बच्‍चों को तलाशने में सफलता हासिल की है। इन सभी बच्‍चों को दस्‍तयाब कर पुलिस ने उनके घर पहुंचा दिया है।

बता दें प्रदेशव्‍यापी (CG News) ऑपरेशन मुस्‍कान अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक चलाया गया था।

Advertisment

प्रदेश स्‍तरीय ऑपरेशन मुस्‍कान में के प्रभावी संचालन के लिए पुलिस मुख्‍यालय ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए थे।

इसके परिपालन में सभी जिलों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

   अन्‍य राज्‍यों से किए दस्‍तयाब

(CG News) ऑपरेशन मुस्‍कान के तहत एक माह में छत्‍तीसगढ़ की पुलिस ने प्रदेश में कई स्‍थानों पर दबिश दी।

इसके अलावा दूसरे राज्‍यों में तेलंगाना, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली, और कर्नाटक जैसे बड़े राज्‍य हैं, जहां भी छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने यह अभियान चलाया और बड़ी संख्‍या में बच्‍चों को बरामद किया।

Advertisment

संबंधित खबर:MP News: इंदौर में 35 लाख रुपए की मिलावटी सौंफ जब्त, मिलावटखोर हरा करने के लिए मिलाते थे कैमिकल

   कई सालों से गुम बच्‍चे भी मिले

पूरे एक माह तक चले इस (CG News) ऑपरेशन मुस्‍कान अभियान में 50 बालक और 454 बालिकाओं को बरामद किया है।

प्रदेश के कुल 504 गुमशुदा बच्‍चों को बरामद किया है। इसमें प्रमुख रूप से दुर्ग जिले के 93 बच्‍चे, बलौदाबाजार 58 बच्‍चे,

Advertisment

बिलासपुर के 41 बच्‍चे और प्रदेश के अन्‍य जिलों के गुम बच्‍चों को भी दस्‍तयाब किया गया है।

इस अभियान में उन बच्‍चों को भी पुलिस ने खोज निकाला जो पिछले कई वर्षों से गुमशुदा थे।

संबंधित खबर:Indore News: 40 साल फर्जी सर्टिफिकेट से की नौकरी, रिटायरमेंट से मात्र 2 साल पहले सजा, इतने साल पहले की थी शिकायत

   बच्‍चों को किया सुपुर्द

(CG News) ऑपरेशन मुस्‍कान अभियान की सफलता के बाद पुलिस ने सभी बच्‍चों की गुमशुदगी वाले जिले और संबंधित थाना ले जाया गया,

जहां से सभी बरामद किए गए बच्‍चों को पुलिस ने विधिवत कागजी कार्रवाई कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें