Advertisment

CG Naxalite Surrender: कांकेर में 32 लाख के 7 नक्‍सलियों ने किया सरेंडर, पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित

Chhattisgarh Kanker Naxal Surrender operation Update; छत्‍तीसगढ़ कांकेर में नक्‍सली ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिल रही है। जहां आए दिन मुठभेड़ हो रही है। वहीं अब सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 7 सक्रिय

author-image
Sanjeet Kumar
CG Naxal Surrender

CG Naxal Surrender

CG Naxal Surrender: छत्‍तीसगढ़ कांकेर में नक्‍सली ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिल रही है। जहां आए दिन मुठभेड़ हो रही है। वहीं अब सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 7 सक्रिय नक्‍सलियों ने सरेंडर किया है। इन नक्‍सलियों पर 32 लाख रुपए का इनाम था।

Advertisment

सरेंडर करने वाले नक्‍सलियों में डीवीसीएम ममता सहित 3 नक्सली (CG Naxal Surrender) ऐसे हैं, जिन पर 8-8 लाख का इनाम था। एक सदस्य पर 5 लाख, 3 पर 1-1 लाख का इनाम था। इन सभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बढ़ती ताकत और राज्‍य सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आत्‍मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों को पुनर्वास नीति योजना के तहत प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपए प्रदान की गई।

इन इलाकों में सक्रिय थे ये नक्‍सली

जिन नक्‍सलियों ने सरेंडर किया है। ये उत्तर बस्तर (CG Naxal Surrender) इलाके में सक्रिय रहे हैं। बस्‍तर के रावघाट, परतापुर एरिया कमेटी व गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय थे। ये कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। ये नक्‍सली मुठभेड़, आगजनी और आईईडी ब्‍लास्‍ट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भी शामिल रहे। इन्‍होंने डीआईजी विपुल मोहन बाला (बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव, भानुप्रतापपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (भानुप्रतापपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा (कांकेर) के समक्ष सरेंडर किया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ निकाय चुनाव 2025: स्‍क्रूटनी में 2 महापौर और 18 अध्‍यक्ष पद प्रत्‍याशियों के नामांकन रद्द, 69 पार्षद भी बाहर

Advertisment

इन नक्‍सलियों ने किया सरेंडर

नरेंडर करने वाले नक्‍सलियों में महिला नक्‍सली (CG Naxal Surrender) भी शामिल हैं। इसमें ममता उर्फ शांता उम्र 60 साल तेलंगाना, दिनेश मट्टामी उम्र 20 साल नारायणपुर, आयतु राम पोटाई उम्र 27 साल कांकेर, इतवारीन पद्दा उम्र 25 साल कांकेर, संजय नरेटी उम्र 23 साल कांकेर, सगनु राम आंचला उम्र 24 साल कांकेर, जमुना नेताम उर्फ नीरा उम्र 50 साल कांकेर ने आत्‍मसमर्पण किया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा: कांकेर में 1 फरवरी से शुरू होगी शिवमहापुराण, ट्रैफिक को लेकर तैयारी पूरी

kanker news Naxal Surrender Policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें