Pradeep Mishra Shiv Katha: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पं. प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra Shiv Katha) की शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा कांकेर जिले के ग्राम कोकपुर में आयोजित की जा रही है। कथा 1 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके पहले आज 31 जनवरी को कलश यात्रा निकाली गई।
पं. मिश्रा की कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसी के चलते कांकेर जिला पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली है। आयोजन समिति के द्वारा जानकारी दी गई है कि कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे से निर्धारित की जाएगी।
ट्रैफिक विभाग ने रूट चार्ट किया जारी
जानकारी के अनुसार कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra Shiv Katha) 1 से 7 फरवरी तक शिवमहापुराण कथा का वाचन करेंगे। उनकी कथा में लाखों की संख्या में भीड़ आने की संभावना है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस विभाग ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे चलेगी।
3 डोम के साथ बनाया पंडाल
आज कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra Shiv Katha) शाम तक कांकेर पहुंच जाएंगे। कथा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कथा के लिए 3 डोम समेत विशाल पंडाल तैयार किया गया है। आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस, ट्रैफिक विभाग ने रूट चार्ट तैयार कर जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2025: बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में निकाय चुनाव को लेकर होगी चर्चा, घोषणा पत्र पर भी विमर्श
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए भक्तों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल (Pradeep Mishra Shiv Katha) तय किया गया है। आयोजन में भानुप्रतापपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कन्हारपुरी पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करना होगा। रायपुर की ओर से पहुंचने वाले वाहनों को माकड़ी चौक से भानुप्रतापपुर मार्ग ग्राम बारदेवरी में बनाई गई पार्किंग पर वाहन खड़ा करने की व्यवस्था है। कांकेर-जगदलपुर (Pradeep Mishra Shiv Katha) की तरफ से आने वाले वाहनों को काड़ेजुंगा चौक से ग्राम मालगांव स्थित दो पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है, यहां वाहनों को पार्क करना होगा। मीडिया के लिए बाइक पार्किंग के लिए स्थान ग्राम खमढोड़गी में तय किया है। कार्यक्रम स्थल के पास ही भण्डारा भी चलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2025: स्क्रूटनी में 2 महापौर और 18 अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, 69 पार्षद भी बाहर