/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Teacher-Dismissed.webp)
CG Teacher Dismissed
छत्तीसगढ़ में कलेक्टर के निर्देश पर दो शिक्षकों और शिक्षा विभाग के एक क्लर्क और एक प्यून पर बड़ा एक्शन हुआ है। शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। यह कार्रवाई विभाग ने कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर दी है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1875782207769604313
इसको लेकर पूर्व में शिक्षा विभाग के द्वारा सभी कर्मचारियों को लेकर जांच प्रतिवेदन सौंपा गया था। इसके आधार पर इन कर्मचारियों को बर्खास्त कर सेवाएं समाप्त कर दी गई है। जशपुर जिला शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार बगीचा विकासखंड शासकीय प्राथमिक शाला गरांज में पदस्थ सहायक शिक्षक भागन राम को बर्खास्त किया गया है।
2016 से गायब थे सहायक शिक्षक
जशपुर जिला शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार बगीचा विकासखंड शासकीय प्राथमिक शाला गरांज में पदस्थ सहायक शिक्षक भागन राम को बर्खास्त किया गया है। वे 23 मई 2016 से अपने कार्यस्थल स्कूल से बिना सूचना के अब तक अनुपस्थित रहे थे। उनके खिलाफ 19 अप्रैल 2024 को आरोप पत्र के बाद 21 मई को जांच संस्थित की गई। जांच में पाया कि 23 मई 2016 से सहायक शिक्षक एलबी भागन राम स्कूल से बिना पूर्व सूचना के गायब हैं। उनको नोटिस देकर पक्ष जानना चाहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके चलते उनको बर्खास्त कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: लगातार 15 दिन तक Beer पीने से क्या होता है? जानिए
क्लर्क भी 2019 से थे गायब
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरडेग में सहायक ग्रेड –3 पर पदस्थ आलोक कुमार भगत ने अपने कार्य में लापरवाही बरती। वे 27 अप्रैल 2019 से 17 अगस्त 2024 तक गायब रहे। इसको लेकर कोई सूचना भी नहीं दी गई और लगातार अनुपस्थित रहे। नोटिस का भी कोई भी जवाब नहीं दिया। इस पर उन्हें बर्खास्त कर दिया। इसी तरह बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बीजाघाट के सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ राजू राम 4 फरवरी 2012 से स्कूल से नादारद थे। जिनकी सेवा समाप्त की गई है। इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढोढरअंबा में प्यून प्रमोद मिंज 5 अक्टूबर 2021 से गायब थे। जिन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले सभी को अंतिम अवसर दिया गया था, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने कोई जवाब नहीं दिया।
ये खबर भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय का गरियाबंद दौरा: मुख्यमंत्री ने 193 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन, महायज्ञ में हुए शामिल
देखें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/District-Education-Officer-Jashpur-gave-the-order-222x300.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-District-Education-Officer-Jashpur-gave-the-order-220x300.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/District-Education-Officer-Jashpur-gave-order-211x300.jpeg)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DEO-Jashpur-gave-the-order-213x300.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें