Advertisment

CG Excise Officer Slap Video: ओवररेट शराब बेचने पर बवाल, रायपुर में आबकारी अधिकारी ने दुकान के सुपरवाइजर को जड़ा थप्पड़

Chhattisgarh (CG) Raipur Excise Officer Slap Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ओवररेट शराब बेचने पर आबकारी अधिकारी और शराब दुकान के सुपरवाइजर के बीच बहस हो गई

author-image
BP Shrivastava
CG Excise Officer Slap Video

CG Excise Officer Slap Video

CG Excise Officer Slap Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ओवररेट शराब बेचने पर आबकारी अधिकारी और शराब दुकान के सुपरवाइजर के बीच बहस हो गई। इस दौरान आबकारी अधिकारी पर थप्पड़ मारने और जबरन वसूली का आरोप लगा है। पूरी घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। यह पूरा मामला तिल्दा के सरकारी देसी शराब दुकान का है।

Advertisment

दुकान के सेल्समैन के अनुसार, आबकारी अधिकारी ने 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। फिर 25 हजार रुपए जबरन वसूल करके ले गए।

ओवर रेटिंग का लगाया आरोप

शराब दुकान के सेल्समैन मोहित वर्मा ने बताया कि घटना 2 सितंबर शाम साढ़े 7 से 9 बजे के बीच की है। आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता के अधिकारी उत्तम भारद्वाज शराब दुकान पर आ धमते हैं और वे ओवर रेटिंग का आरोप लगाते हैं।

लेकिन, दुकान में मौजूद सुपरवाइजर मधु राय ने शराब सही रेट में बेचने की बात की। इस बात से अफसर नाराज हो गया। दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी।
इसी दौरान अधिकारी ने गुस्से आकर में सुपरवाइजर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। फिर अश्लील गाली-गलौज करने लगे।

Advertisment

[caption id="attachment_889801" align="alignnone" width="991"]publive-image शराब दुकान पर ओवर रेट की जांच करते आबकारी अधिकारी।[/caption]

सेल्समेन ने कहा-जबरन हस्ताक्षर करवाए

सेल्समेन ने बताया कि इसके बाद अधिकारी ने ओवर रेटिंग की बात कहकर जबरन कागज पर हस्ताक्षर करवाए। हस्ताक्षर करने से मना करने पर वह धमकाने लगे। सेल्समैन के अनुसार, उसने डर कर कागज पर हस्ताक्षर कर दिए।

दुकान पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि कार्रवाई के बाद अधिकारी 60 हजार रुपए की मांग करने लगे। जब सेल्समैन ने उसके हाथ पैर जोड़े तो उन्होंने कम करके 25 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद अधिकारी 25 हजार रुपए लेकर चला गया। इस दौरान अफसर के साथ दो-तीन स्टाफ के लोग भी मौजूद थे।

Advertisment

[caption id="attachment_889802" align="alignnone" width="1026"]publive-image दुकान के सेल्समैन मोहित वर्मा ने आबकारी अधिकारी की शिकायत आयुक्त आबकारी से की।[/caption]

आबकारी आयुक्त से शिकायत

दुकान के सेल्समैन मोहित ने मामले की आबकारी आयुक्त से शिकायत की है। जिसमें पूरे घटना को बताया है। इसके अलावा सेल्समैन का कहना है कि ओवर रेटिंग की बात पूरी तरह गलत है।

इसके पहले कभी उस पर कोई आरोप नहीं लगे और ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है। इस मामले में आबकारी अधिकारी उत्तम भारद्वाज से संपर्क नहीं हो सका।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Raipur: तोमर बंधुओं के खिलाफ चार्जशीट पेश, 2,222 पन्नों की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे

पीड़ित ने जारी किया वीडियो

पीड़ित मोहित कुमार वर्मा ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि 2 सितंबर को संभागीय उड़नदस्ता के आबकारी अधिकारी उत्तम भारद्वाज और आरक्षण जयप्रकाश बांधे ने उन पर ओवर रेटिंग का आरोप लगाया। इसके साथ ही, दस्तावेज पर साइन करने के लिए उन पर दबाव डाला गया।

जब सुपरवाइजर ने ओवर रेटिंग के आरोप को खारिज किया, तो उत्तम भारद्वाज ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद डर के मारे मोहित ने दस्तावेज पर साइन कर दिया। फिर, मामले को दबाने के लिए दोनों ने 60 हजार रुपए की मांग की। मोहित के पास इतने पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने 25 हजार रुपए दिए। मोहित ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच की अपील करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

CG Employees Promotion: सरकारी कर्मियों के प्रमोशन की याचिकाएं खारिज,HC ने कहा-कर्मचारियों का मौलिक अधिकार नहीं पदोन्नति

CG Employees Promotion

CG Employees Promotion: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पदोन्नति को लेकर सचिवालय सेवा भर्ती नियम 2012 में किए गए संशोधन को संवैधानिक माना है और कई कर्मचारियों की याचिकाएं खारिज कर दीं। साथ ही कोर्ट ने कहा- सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन का मौलिक अधिकार नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

raipur news Excise Officer Slap
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें