/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Employees-Promotion.webp)
CG Employees Promotion
हाइलाइट्स
सीजी कर्मियों के प्रमोशन की याचिकाएं खारिज
सीजी हाईकोर्ट ने प्रमोशन को लेकर की टिप्पणी
कर्मचारी बोले- नियमों में बदलाव सही नहीं
CG Employees Promotion: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पदोन्नति को लेकर सचिवालय सेवा भर्ती नियम 2012 में किए गए संशोधन को संवैधानिक माना है और कई कर्मचारियों की याचिकाएं खारिज कर दीं।
जानकारी अनुसार, 14 जून 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी, इसके जरिए संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव और अनुभाग अधिकारी के पदों पर प्रमोशन के लिए स्नातक डिग्री को अनिवार्य किया गया था। इस फैसले को कई कर्मचारियों ने चुनौती दी थी।
इस मामले में जस्टिस संजय के. अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की डबल बेंच ने कहा है कि पदोन्नति कर्मचारियों का मौलिक अधिकार नहीं है।
इन कर्मचारियों ने लगाई थी याचिका
प्रदेश के मंत्रालय में अनुभाग अधिकारी, असिस्टेंट ग्रेड-1 समेत अन्य पदों पर कार्यरत कई कर्मचारियों ने हाई कोर्ट में याचिकाएं लगाई थीं, इसमें सचिवालय सेवा भर्ती नियम 2012 में किए गए संशोधन को गलत बताते हुए निरस्त करने की मांग की गई थी।
कर्मचारी बोले- नियमों में बदलाव सही नहीं
कर्मचारियों ने कहा कि सेवा के आखिरी चरण में नियमों में बदलाव करना सही नहीं है। वे काफी समय से फीडर पद पर कार्यरत हैं और कुछ लोग तो रिटायर भी हो चुके हैं। याचिकाकर्ताओं का यह भी कहना था कि यह संशोधन संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन करता है।
Bilaspur Heavy Rainfall: बिलासपुर में 18 साल का रिकॉर्ड टूटा, 36 घंटे में 104.6 MM से अधिक बारिश, कई जगह जलभराव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-09-05T094021.215-750x472.webp)
Bilaspur Heavy Rainfall 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात जबरदस्त बारिश हुई। जिससे पिछले 18 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 36 घंटों में 104.6 मिलीमीटर (4.09 इंच) से अधिक बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर तहसील में यह आंकड़ा 127 मिमी (5 इंच से अधिक) तक पहुंच गया। वहीं जशपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें