Advertisment

CG Budget Session 2024: सदन में गूंजा VIP रोड में गोलीकांड का मुद्दा, जानिए पूरा मामला

CG Budget Session 2024: सदन में रायपुर के हाईपर क्लब में गोली चलने का मामला उठा. विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाया.

author-image
Bansal news
CG Budget Session 2024: सदन में गूंजा VIP रोड में गोलीकांड का मुद्दा, जानिए पूरा मामला

    हाइलाइट्स

  • विधानसभा बजट सत्र का आज सातवां दिन
  • हाईपर क्लब में गोली चलने का मामला उठा
  • विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाए सवाल
Advertisment

CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र का आज सातवां दिन है. सदन (CG Budget Session 2024) में रायपुर के हाईपर क्लब में गोली चलने का मामला उठा. विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाते हुए कहा कि वीआईपी रोड में टाइम लिमिट से ज्यादा समय तक बार खुल रहे हैं. रायपुर के बार क्लबों में गोलियां चल रही हैं. बिलासपुर में भी ऐसा ही माहौल है. इस पर लगाम लगाएंगे क्या? इसके जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev sai) ने कहा कि लगाम लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: अंबिकापुर में न्याय यात्रा, Rahul ने मोदी सरकार पर बोला हमला

   क्या है पूरा मामला?

राजधानी के वीआइपी रोड स्थित हाइपर क्लब में शनिवार देर रात गोली चल गई थी. दरअसल डीलर विकास अग्रवाल और भाठागांव के रोहित तोमर के बीच एक युवती के साथ पुराने लव अफेयर को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी रोहित ने अपने गुर्गों के साथ विकास की एसयूवी के सारे कांच और दरवाजे में तोड़फोड़ की. इसी दौरान विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रोहित पर फायर कर दिया.

Advertisment

   विधायक अनुज शर्मा ने भी पूछा सवाल

विधायक अनुज शर्मी (Anuj Sharma) ने सवाल करते हुए कहा कि बहुत छोटे-छोटे घरों के लोगों को 25-25 हजार का  बिजली बिल आ गया है. विधायक के जवाब में सीएम साय ने कहा कि इसका परीक्षण करा लेंगे. तो वहीं इसके अलावा BJP विधायक गोमती साय ने आंगनबाड़ी की स्थिति सुधार को लेकर सवाल उठाया.

इसे भी पढ़ें: CG News: रिश्वतकांड में दोषी पाए जाने पर पूर्व डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर को 4 साल की सजा

गोमती साय ने साल 2023 में जशपुर के सरकारी अस्पताल के शौचालय में एक महिला के प्रसव होने और उसके घंटो बेहोश रहने की जानकारी देते हुए इस मामले में दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई की बात कही. जिसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि अगर इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी उन्हें मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

   राजस्व में कमी के मामले पर बोले बृजमोहन

आबकारी राजस्व में कमी के मामले को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान आया है. उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कांग्रेस सरकार के काले कारनामे उजागर होंगे. कांग्रेस सरकार में किस प्रकार से छत्तीसगढ़ को लूटा है. कैसे खजाने में डकैती डाली है, सामने आ रही है.  आज के प्रश्न में भी आबकारी मामले में मुख्यमंत्री ने बताया, जो राजस्व साल 2021 में आता था वह राजस्व 2022-23 में कम हो गया. यह छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ धोखा और विश्वासघात है.

संबंधित खबर: CG Budget Session Live: स्मार्ट सिटी के कामों की होगी जांच, मंत्री ओपी चौधरी ने दिए जांच के आदेश

CG news Anuj Sharma CM Vishnudev Sai Cg Budget Session 2024 cg vidhansabha news chhatisgarh budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें