हाइलाइट्स
-
5 फरवरी से सरकार का पहला विधानसभा सत्र शुरू होगा, 20 बैठकें होंगी
-
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 9 फरवरी को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे
-
पूर्व सीएम स्व. अजीत जोगी भी 2000 से 2003 तक नहीं कर पाए थे बजट पेश
रायपुर। CG Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू हो रहा है।
इस (CG Assembly Budget Session 2024) बजट सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेता तैयारी में जुटे हैं।
इसी बजट सत्र में दूसरा मौका होगा जब दूसरी बार कोई मुख्यमंत्री बजट सत्र के दौरान बजट पेश नहीं कर पाएगा। पहली बार ऐसा तब हुआ था जब छत्तीसगढ़ में जोगी सरकार थी।
इसके बाद अब यह दूसरा मौका है जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बजट सत्र में बजट पेश नहीं कर पाएंगे।
बता दें छत्तीसगढ़ में 5 फरवरी को विधानसभा का (CG Assembly Budget Session 2024) बजट सत्र शुरू होगा। यह सत्र लगभग 1 मार्च तक चलेगा।
इस बीच विष्णुदेव साय सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। इसको लेकर विधानसभा में तैयारियां हो गई हैं। वहीं इस सत्र के लिए पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 2310 सवाल लगाए हैं।
साय सरकार के पहले (CG Assembly Budget Session 2024) बजट सत्र में दोनों प्रमुख दलों के विधायकों के सवाल लगाने से इस सत्र के दौरान हमकर हंगामा होने के आसार भी हैं।
जहां पक्ष पिछली कांग्रेस की सरकार के कामों और घोटालों के आरोपों को लेकर घेर सकता है, वहीं विपक्ष मोदी की गारंटी और योजनाओं को लेकर सरकार को घेर सकते हैं।
संबंधित खबर:Budget 2024: अंतरिम बजट में मप्र को केन-बेतवा परियोजना के लिए 3500 करोड़, 6 लाख पीएम आवासों को मिलेगी राशि
अजीत जोगी नहीं कर पाए थे बजट पेश
मध्य प्रदेश राज्य का निर्माण 1956 में हुआ था। इसके बाद (CG Assembly Budget Session 2024) छत्तीसगढ़ राज्य की मांग तेज होने पर वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ।
इस राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी बने। छत्तीसगढ़ की पहली सरकार और पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपनी ही सरकार में बजट पेश नहीं कर पाए थे।
ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि उनकी ही सरकार में 2000 से 2003 तक वित्त मंत्री कोरिया के राजा रामचंद्र सिंहदेव थे, जिन्होंने पहली बार बजट पेश किया था।
दूसरे सीएम बने साय, नहीं करेंगे बजट पेश
छत्तीसगढ़ में 20 साल बाद दूसरा मौका है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री (CG Assembly Budget Session 2024) बजट पेश नहीं करेंगे।
छत्तीसगढ़ में ऐसे सीएम की सूची में दूसरा नाम विष्णुदेव साय का जुड़ गया है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि साय सरकार में वित्त मंत्री पूर्व आईएएस और रायगढ़ विधायक व
वित्त मंत्री ओपी चौधरी हैं। ओपी चौधरी साय सरकार का पहला (CG Assembly Budget Session 2024) बजट पेश करेंगे। बता दें कि पिछले 20 साल में रमन सरकार 15 साल रही और भूपेश सरकार 5 साल।
इस दौरान वित्त विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री अपने पास ही रखते थे। इस बार वित्त विभाग में अलग से मंत्री ओपी चौधरी को बनाया गया है।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे को घेरने की तैयारी
बता दें कि (CG Assembly Budget Session 2024) विधानसभा सत्र के लिए 2310 सवाल विधायकों ने लगाए हैं। सत्र में जहां विपक्ष मोदी की गारंटी और अन्य वादों को घेरने की कोशिश करेंगे।
वहीं सत्ता पक्ष पिछली कांग्रेस की सरकार में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कांग्रेस को घेर सकते हैं।
इसको लेकर दोनों ही पक्षों ने रणनीति तैयार कर ली है। पहला बजट सत्र हंगामेंदार होने के आसार हैं।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट
विधानसभा में 9 फरवरी को 12.30 बजे पेश होगा बजट
प्रदेश में 18 साल बाद ऐसा होगा जब मुख्यमंत्री पेश नहीं करेंगे बजट@OPChoudhary_Ind#opchoudhary #Budget2024 #Chhattisgarh #CGNews #vidhansabha pic.twitter.com/nZMWk1QkdY— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 4, 2024
संबंधित खबर:Lok Sabha Election 2024: BJP क्लस्टर मीटिंग में निष्क्रिय नेताओं से साफ कहा- एक्टिव को ही मिलेगा टिकट
मोदी की गारंटी को प्राथमिकता: वित्त मंत्री
बजट को लेकर (CG Assembly Budget Session 2024) छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 9 फरवरी को बजट पेश होगा।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को दिवालिये पन में ढकेल दिया था, जिससे निकालने का काम हमारी सरकार करेगी।
छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने वाला बजट हमारी सरकार लाएगी। इस बजट में हमारी प्राथमिकता मोदी की गारंटी रहेगी।
उन्होंने कहा कि हम तमाम चुनौतियों के बीच में अपेक्स को भी अच्छी तरह से मेंटेन करते हुए गवर्नेंस पर फोकस करेंगे। आने वाले समय में पारदर्शी कर व्यवस्था लागू कर आय को बढ़ाएंगे।
युवा, महिला और कर्मचारी वर्ग को उम्मीद
युवा, महिलाओं और कर्मचारियों के सवाल पर (CG Assembly Budget Session 2024) वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट के दिन का इंतजार करिए।
(CG Assembly Budget Session 2024) छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक बजट हमारी सरकार प्रस्तुत करने जा रही है।
उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला- कहा कि कांग्रेस के द्वारा कुशासन, भ्रष्टाचार और छत्तीसगढ़ को दिवालियापन के कगार पर धकेला गया है।
उससे मुक्ति दिलाते हुए एक साल के अंदर हम इस व्यवस्था में बदलाव कर सुशासन लेकर आएंगे।
वित्त मंत्री करेंगे बजट पेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा में (CG Assembly Budget Session 2024) बजट सत्र की शुरुआत 5 फरवरी सोमवार से शुरू हो रही है।
इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। इसको लेकर रविवार को
विधानसभा अध्यक्ष डॉ: रमन सिंह ने इस संबंध में मीडिया से चर्चा कर विस्तार से जानकारी दी।
सत्र में होगी कुल 20 बैठकें
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 5 फरवरी से एक मार्च तक (CG Assembly Budget Session 2024) बजट सत्र जारी रहेगा। आने वाले समय में डिजिटलीकरण पर जोर रहेगा।
इस (CG Assembly Budget Session 2024) बजट के अनुसार छत्तीसगढ़ की दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के अंतरिम बजट में पीएम आवास के तहत 2 करोड़ आवास के निर्माण और आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए प्रावधान रखा है।
उन्होंने बताया कि इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाए। इससे कामकाज में सहूलियत होगी।
उन्होंने बताया कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। 7 और 8 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। सत्र में पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने 2310 प्रश्न लगे हैं।
9 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष के आवास पर कल शाम बैठक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के आवास पर शाम 7 बजे से होगी।
इस बैठक में पार्टी के सभी 35 विधायक शामिल होंगे। जहां विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस 5 साल बाद फिर से विपक्ष में आई है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता सदन में सरकार को घेरने के लिए चर्चा करेंगे। इसके साथ ही मिशन 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
पिछली सरकार में सर्वाधिक सवाल
पिछली कांग्रेस की सरकार में (CG Assembly Budget Session 2024) विधानसभा सत्र के दौरान सबसे ज्यादा सवाल लगे थे।
जिनमें सत्र मार्च 2020 में 3345 सवाल, मार्च 2021 में 2904 सवाल, जबकि वर्ष 2022 मार्च में विधायकों ने 1682 सवाल लगाए थे।
इसके अलावा अब फरवरी 2024 में अब तक 2310 सवाल विधानसभा में लगाए गए हैं।