Advertisment

CG Asim Rai Murder Case: पखांजूर में विकास पाल के अवैध मकान पर चल सकता है बुलडोजर!

CG Asim Rai Murder Case: पखांजूर में विकास पाल के अवैध मकान गिराने को लेकर नोटिस, चल सकता है बुलडोजर!

author-image
Preeti Dwivedi
CG Asim Rai Murder Case: पखांजूर में विकास पाल के अवैध मकान पर चल सकता है बुलडोजर!

पखांजूर। CG Asim Rai Murder Case News: पखांजूर में पार्षद विकास पाल के अबैध मकान गिराने को लेकर नोटिस किया गया था. जिसे लेकर अब पखांजूर पटवारी कार्यालय द्वारा ये सूचना पत्र जारी किया गया है. जिसके बाद माना जा रहा है की आरोपी के अबैध मकान पर बुलडोजर चल सकता है.

Advertisment

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद आज इस पर जांच होगी. आपको बता दें  बीजेपी नेता असीम राय हत्यकांड (Asim Rai Murder Case) में पार्षद विकास पाल, बप्पा गांगुली शामिल थे. विकास पाल ने 7 लाख में सुपारी देकर असीम राय की  हत्या कराई थी.  बप्पा गांगुली को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है. (Asim Rai Murder Case)

CG-News-aadesh

7  जनवरी को हुई थी हत्या

जिले में बीते 7 जनवरी को बीजेपी नेता असीम राय की हत्या में मामले (Asim Rai Murder Case) में पुलिस ने खुलासा किया था। इस हत्याकांड में असीम राय को मारने के लिए कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने 7 लाख की सुपारी दी थी। इस केस में 12 लोग शामिल थे जिनमें से 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने शनिवार को पकड़ा था।

संबंधित खबर: CG Weather update: सरगुजा में शीतलहर, रायपुर और बिलासपुर संभाग में आज बारिश की संभावना, जानें आपके जिले का मौसम

Advertisment

इन आरोपियों की हुईं गिरफ्तारियां

-बप्पा गांगुली पिता स्व. आशुतोश गांगुली उम्र 57 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 पखांजूर।

-विकास पाल पिता स्व. विजय पाल उम्र 47 वर्ष निवासी पखांजूर।

-सोमेन्द्र मंडल पिता स्व. श्यामल मंडल उम्र 33 वर्ष नयाबाजार पखांजूर।

-नीलरतन मंडल पिता ठाकुर दास मंडल उम्र 34 वर्ष पीळी 125। 05. गोपी दास पिता स्व. गंगाधर दास उम्र 31 वर्ष निवासी पीकी 121।

-रीपन सदियाल पिता स्व. रमेश सदियाल उम्र 42 वर्ष साकिन पीळी. 36 चांदीपुर।

Advertisment

-सुरजीत बाला पिता शिवचरण बाला उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।

-समीत मांझी पिता स्व. अनिल मांझी उम्र 32 वर्ष साकिन पीळी. 36 चांदीपुर।

-तपन मंडल पिता निरापद मंडल उम्र 46 वर्ष साकिन पीव्ही. 36 चांदीपुर।

-जितेन्द्र बैरागी पिता दिनबंधु बैरागी उम्र 37 वर्ष साकिन पीव्ही. 28 चांदीपुर।

-जयंत विश्वास पिता जगदीश विश्वास उम्र 33 वर्ष साकिन पीव्ही. 17 ।

यह भी पढ़ें:

Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

MP CM Mohan Yadav Patna Visit: सीएम डॉ मोहन यादव का बिहार दौरा आज, ये है BJP का पूरा प्लान

Advertisment

MP News: मुनगा की फली और पत्तियों से बनी दवाई ने ब्रेस्ट कैंसर सेल्स बढ़ने से रोकी, रिसर्च ने बढ़ाई उम्मीद

Aaj Ka Panchang: गुरुवार को अष्टमी तिथि के दिन ये रहेगा शुभ मुहूर्त और राहुकाल

12 accused arrest Big revelation BJP leader Asim Rai murder Congress leader arrest pakhanjur news in hindi aim rai murder case update Asim Rai Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें