रायपुर। CG AIIMS News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में काम कर रहे 500 से अधिक ठेका कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है।
ये सभी कर्मचारी काम का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि (CG AIIMS News) एम्स प्रबंधन आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से नौकरी कर रहे कर्मचारियों को बाहर कर रहा है, जबकि ये सभी कर्मचारी करीब 10 साल से नौकरी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी में एम्स के ठेका कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल से एम्स अस्पताल में ओपीडी का काम ठप हो गया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि, एम्स रायपुर ने मिशन रिक्रूटमेंट के तहत जिन पदों पर आउटसोर्स कर्मचारी हैं उन्हीं पदों कि नियमित भर्ती की गई है।
साथ ही कार्यालय से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। बता दें इस आदेश के बाद ठेका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
अनुभव को किया जा रहा अनदेखा
एम्स में हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि रायपुर एम्स में नियमित भर्ती की गई है। इन नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति के पहले आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
ठेका कर्मचारियों का कहना है कि (CG AIIMS News)एम्स प्रशासन द्वारा हमारे अनुभव और सेवाओं को अनदेखा किया जा रहा है।
इससे एम्स के 500 से अधिक ठेका कर्मचारी आक्रोशित हैं और हड़ताल पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।
संबंधित खबर:Gangster Tapan Sarkar: रायपुर से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर तपन सिंह, दुर्ग पुलिस कर सकती है बड़े खुलासे
कैसा मिशन रिक्रूटमेंट… किया जा रहा बेरोजगार
कर्मचारियों का कहना है कि मिशन रिक्रूटमेंट अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ सरकार जहां युवाओं को रोजगार देने की बात कह रही है।
वहीं वही दूसरी ओर (CG AIIMS News) एम्स प्रशासन के द्वारा वर्षों से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को बेरोजगार किया जा रहा है। एम्स में करीब 10 साल से अधिक समय से काम कर रहे कर्मचारियों के परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
परिवार के भरण-पोषण का संकट है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में एम्स निदेशक से भी चर्चा की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।
CG News: रायपुर में AIIMS के अनियमित कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, आउटसोर्स कर्मचारी का प्रदर्शन जारी#CGNews #chattisgarhnews #raipuraiims #raipurnews pic.twitter.com/C4zAaYdLUg
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 23, 2024
ओपीडी ठप, मरीज परेशान
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में जाने वालों में हॉस्पिटल अटेंडेंट, अकाउंटेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, स्टोर कीपर कम क्लर्क और ऑफिस अटेंडेंट के काम में नियोजित संविदा कर्मी हैं।
इनके हड़ताल पर जाने से अस्पताल में सबसे ज्यादा ओपीडी प्रभावित हुई है। जहां मरीजों और उनके परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है।
बता दें अस्पताल की ओपीडी में भी जमकर भीड़ हो रही है।
ये भी पढ़ें:
Jhabua News: क्रिश्चियन समुदाय के घर पर लगाया भगवा झंडा, घर मालिक ने कही ये बड़ी बात