Advertisment

CG Aaj Ka Mudda: कौन होगा छत्तीसगढ़ का अगला CM? महिला-आदिवासी और OBC पर सस्पेंस

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सबसे बड़ा सवाल और सबसे चौंकाने वाला फैसला हो सकता है।

author-image
Bansal News
CG News: जानें कौन होगा छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री , चर्चाएं तेज

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में जिस तरह बीजेपी की जीत हुई, वो 5 राज्यों के चुनाव में सबसे चौंकाने वाला नतीजा रहा। उसी तरह छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सबसे बड़ा सवाल और सबसे चौंकाने वाला फैसला हो सकता है।

Advertisment

क्योंकि बीजेपी 2024 और 2028 को भी ध्यान में रखते हुए फेस तय करेगी, जिसमें आदिवासी, ओबीसी और महिला फैक्टर के समीकरण को जरुर ध्यान रखा जाएगा।

बीजेपी में सीएम फेस को लेकर सभी नेता एक सुर में जवाब दे रहे हैं, तो कांग्रेस का भी कहना है कि बीजेपी को आदिवासी चेहरे को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

वीडियो में देखें पूरी खबर...

पीसीसी चीफ का बयान

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि अदिवासियों में, बीजेपी में बहुत अच्‍छे-अच्‍छे लीडर हैं, जो अनुभवी हैं। कोई सांसद रहा, कोई केंद्रीय मंत्री रहा तो कोई कई बार विधायक रहे, इस तरह बहुत अनुभवी लीडर हैं, अगर छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी पार्टी अदिवासी को सरकार चलाने का मौका देती है, तो मैं समझता हूं कि इससे बड़ी बता क्या होगी।

Advertisment

किसके चेहरे पर लगेगी मुहर?

सीएम कौन होगा? इसे लेकर कई तरह के कयास हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आदिवासी फेस की है। जिसमें सबसे आगे नाम विष्णुदेव साय का है, जिनके बाद महिला आदिवासी चेहरे गोमती साय, लता उसेंडी और केदार कश्यप का नाम भी चर्चाओं में है।

वहीं ओबीसी चेहरों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी का नाम सबसे आगे है, इनके अलावा महिला फेस में रेणुका सिंह और पूर्व सीएम रमन सिंह के नाम पर भी कोई इनकार नहीं कर रहा है।

कुल मिलाकर बीजेपी हर फैसले की तरह चौंकाने वाला सीएम फेस तय करेगी, जो हर समीकरण में फिट हो और आने वाले सालों में हिट भी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP News: फूल सिंह बरैया से पहले इस नेता ने अपने मुंह पर पोती काली स्‍याही, BJP पर लगाया बड़ा आरोप  

Bhopal News: अरेरा कॉलोनी में चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला, BJP कार्यकर्ता की कटी उंगलियां

MP Aaj Ka Mudda: नई दिल्ली से ‘नया’ मैसेज, क्‍या नए चेहरे को मिलेगी मध्यप्रदेश की कमान?

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 06 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Bhopal News: इस दिन से शुरू होगा तब्लीगी इज्तिमा, 10 हजार वॉलिटियर्स संभालेंगे ट्रैफिक   

raipur news CG Aaj Ka Mudda CG news cm news Chhattisgarh next cm kon banega Chhattisgarh cm who is next cm Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें