Delhi News: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नयनतारा पर तमिल फिल्म अन्नपूर्णी में भगवान श्रीराम के अपमान करने का आरोप है। MP के जबलपुर में दर्ज कराई गई FIR में फिल्म निर्देशक, निर्माता के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
साउथ की (Delhi News) एक्ट्रेस नयनतारा पर आरोप है, कि फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने और भगवान श्रीराम का अपमान किया गया। इसके साथ ही फिल्म के ज़रिए लव जिहाद को भी बढ़ावा दिया गया है।
बता दें कि, फिल्म अन्नपूर्णी 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसे 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था।
फिल्म का विरोध और कई पुलिस शिकायतों के बाद फिल्म को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। मुंबई में बजरंग दल और हिंदू IT सेल की ओर से भी एक्ट्रेस नयनतारा और अन्य के खिलाफ दो शिकायतें भी दर्ज की गई हैं।
शिवसेना के नेता ने भी दर्ज कराई शिकायत
शिवसेना के पूर्व नेता रमेश सोलंकी ने 6 जनवरी को फिल्म अन्नपूर्णी के मेकर्स के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई थी। साथ ही आरोप लगाया कि फिल्म बनाने वाले ने भगवान श्रीराम का अपमान कर हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। (Delhi News)
रमेश सोलंकी ने शिकायत के अलावा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म की कड़ी आलोचना करते हुए पोस्ट की। उन्होंने लिखा…
(Delhi News)
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: महाकाल के 5 लाख लड्डुओं से अयोध्या में लगेगा भोग, तैयारियां शुरू
Panchak January 2024: सावधान कल से शुरु हो रहे हैं मृत्यु पंचक, पांच दिन तक रहना होगा सतर्क
Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्या में बड़ा खुलासा, कांग्रेस नेता समेत 12 आरोपी अरेस्ट