Advertisment

Train Cancel List: रक्षाबंधन पर यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने इतनी ट्रेनें की रद्द, चेक करें लिस्ट

CG Cancelled Trains from 9 to 23 august: रेलवे ने सीजी में 9 अगस्त से 23 अगस्त तक के लिए यहां पर 19 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Railway News: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, भोपाल की ये ट्रेनें 6 दिसंबर तक के लिए कैंसिल

बिलासपुर। CG Train Cancel List9 august 2023: अगर आप रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर छत्तीसगढ़ जाने या आने के लिए रेलवे का सफर करने वाले हैं या आपने पहले से रिजर्वेशन करा लिया है तो आपको बता दें रेलवे द्वारा करीब 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जी हां आज यानि 9 अगस्त से 23 अगस्त के लिए यहां पर 19 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने के पहले यहां स्टेटस जरूर चेक कर लें।

Advertisment

इसलिए ट्रेनों को किया रद्द - Train Cancel List9 august 2023:

आपको बता दें रेलवे द्वारा समय-समय पर मैंटेनेंस का काम किया जाता है। इस वजह से इस बार भी ट्रेनों को रद्द किया गया है। SECR के मुंबई-हावड़ा मेन लाइन में रखरखास का कार्य चल रहा है। तो वहीं सक्ति स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग के काम के चलते इन ट्रेनों को रेलवे ने ​कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा चौथी लाइन को जोड़ने का कार्य भी जोरों पर है।

Weather Update: MP में थमा तेज बारिश का दौर, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

इन ट्रेनों को किया रद्द- Train Cancel List9 august 2023:

आपको बता दें रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें बिलासपुर-रायगढ और रायगढ़-बिलस्पूर्स मेमू ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलवा बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 9 से 22 अगस्त तक रद्द रहेंगी।
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 से 21 अगस्त तक रद्द रहेगी।
टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 9 से 21 अगस्त तक रद्द रहेगी।
रकसौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद्द रहेगी।
कर्ल भुवनेश्वर एक्सप्रेस 16 अगस्त को रद्द रहेगी।

Advertisment

Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास कृष्ण पक्ष नवमीं तिथि कितने बजे से लग रहा है राहु काल

NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट 

भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 19 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।

इस साइड पर जाकर करें क्लिक 

https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।

Advertisment

Hindi Current Affairs MCQs: 08 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

  • सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
  • आपको स्‍क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा। यहां क्लिक करें।
  • इसे क्लिक करते ही आपके पास कई विकल्‍प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्‍प भी होगा, अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें।
  • ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इन पर Cancelled Trains List 9 August क्लिक करें। इस क्रम में तारीख की तस्‍दीक जरूर कर लें, कि आप जिस डेट की कैंसिल ट्रेनों का पता लगा रहे हैं, वेबसाइट पर उसी तारीख लिखी है या नहीं।
  • इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप रिश‍ेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट भी चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं है।
  • गौर हो कि रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी बेवसाइट से प्राप्त करते रहें।
Advertisment

House Flies Home Remedies: बारिश में घर में हो रही हैं मक्खियां, ये हैं भगाने के रामबाण उपाय,दोबारा नहीं भिनभिनाएंगी

Parenting Tips : स्कूल के लिए नहीं उठता बच्चा, जानिए बच्चे के लिए उम्र के हिसाब से कितना सोना है जरूरी

train cancel list, 9 august rain cancel list, indian railway, irctc, CG Train cancel, bilaspur train cancel list, raksha bandhan train cancel list, bansal news, cg train cancel 9-23 august in cg

Bansal News indian railway IRCTC रेलवे इंडियन रेलवे train cancel list CG TRAIN CANCEL 9 august rain cancel list bilaspur train cancel list cg train cancel 9-23 august in cg raksha bandhan train cancel list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें