भोपाल। Mohan Yadav. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने (Mohan Yadav) मंगलवार को 2 विभागों की समीक्षा बैठक की। मंत्रालय में हुई इस बैठक में सीएम मोहन ने अफसरों को कई अहम निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी निगरानी के लिए अब प्रदेश के गांवों के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएं। ये सभी कैमरे पंचायतों के माध्यम से लगवाए जाएंगे।
इसके साथ ही सीएम यादव ने शहरों में भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
मंत्रालय में होगी बैठक
सीएम मोहन (Mohan Yadav) ने औद्योगिक नीति पर भी बड़ी बैठक लेी। निवेश प्रोत्साहन विभाग की बैठक में विभाग से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।
साइबर अटैक को लेकर सख्त हुई सरकार
इसके अलावा एमपी सरकार साइबर अटैक को लेकर सख्त हो गई है। आज यानी मंगलवार को गृह विभाग ने इससे जुड़ी बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में साइबर अटैक से बचने को लेकर मंथन हुआ। इसके मुताबिक सभी विभागों में
चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति होगी। इसके साथ ही सरकारी वेबसाइट का साइबर सिक्योरिटी ऑडिट भी किया जाएगा।
इंदौर से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने खरगोन में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली थी। इसमें सीएम ने प्रदेश में संभाग और जिलों की सीमाओं का जरूरत के अनुसार पुर्ननिर्धारण करने के लिए कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिए थे। उन्होंने थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विचार किया जाए।
अपराध के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति के साथ प्रदेश को निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर बनाएं रखना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
आज कलेक्टर कार्यालय खरगोन में आयोजित इंदौर संभागीय समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संभाग की कानून व्यवस्था, प्रगति एवं विकास… pic.twitter.com/umLo8sSeot
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 1, 2024
संबंधित खबर:MP NEWS: सीएम मोहन यादव के लिए खरीदा जाएगा लग्जरी जेट प्लेन, नए सिरे से शुरू होगी प्लेन खरीदने की प्रोसेस
सीएम ने की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा
मंगलवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक भी ली। इस दौरान सीएम मोहन ने विभाग से जुड़े काम-काजों के बारे अहम निर्देश दिए। सीएम ने अफसरों को पानी के दोबारा उपयोग करने को लेकर भी योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ऐलान किया है कि, गांव में अपने स्रोतों से अन्य लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने वाले लोगों सरकार सम्मानित करेगी।
ये भी पढ़ें:
02 Jan 2024 Rashifal: आज मिथुन राशि वालों के लिए बन रहा ये शुभ संयोग, जानें क्या कहती है आपकी राशि