Advertisment

Cabinet Meeting 2023: ‘फास्ट ट्रैक’ कोर्ट आगामी तीन सालों तक रहेंगे प्रभावी, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यौन अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित न्याय देने के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ विशेष अदालतों को अगले तीन साल तक

author-image
Agnesh Parashar
Cabinet Meeting 2023: ‘फास्ट ट्रैक’ कोर्ट आगामी तीन सालों तक रहेंगे प्रभावी, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

दिल्ली।  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यौन अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित न्याय देने के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ विशेष अदालतों को अगले तीन साल तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली में निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के बाद 2018 में आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम पारित हुआ था।

Advertisment

एक हजार से ज्यादा विशेष अदालतें बनी थी

इसके के बाद, केंद्र सरकार ने 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामलों से निपटने के लिए 389 अदालतों समेत कुल 1,023 ‘फास्ट ट्रैक’ विशेष अदालतें स्थापित करने का निर्णय लिया था।

‘फास्ट ट्रैक’  की शरुआत 2019 हुई

इसकी शुरुआत 2019 में गांधी जयंती पर एक साल के लिए की गई थी और बाद में इसे इस साल 31 मार्च तक अतिरिक्त दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था। एक अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि केंद्र के प्रयासों के बावजूद 1,023 अदालतों में से केवल 754 ही चालू थीं।

‘फास्ट ट्रैक’ कोर्ट का बजट तय किया

कई राज्यों ने केंद्र को आश्वासन दिया था कि वे ऐसी अदालतें स्थापित करेंगे, लेकिन कई अंततः शुरू नहीं हुईं। मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 1952.23 करोड़ रुपये के कोष के साथ इस योजना को तीन और वर्षों तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी। केंद्र का हिस्सा जहां 1207.24 करोड़ रुपये होगा, वहीं राज्य 744.99 करोड़ रुपये का योगदान देंगे। केंद्र की हिस्सेदारी निर्भया कोष से दी जाएगी।

Advertisment

अभी तक इतने मामलों का निपटारा

बयान में कहा गया, ‘‘30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस योजना में भाग लिया है और 414 विशिष्ट पोक्सो अदालतों सहित 761 फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों की शुरुआत की है, जिन्होंने 1,95,000 से अधिक मामलों का निपटारा किया है।’’

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक ‘फास्ट ट्रैक’ विशेष अदालत की कल्पना प्रति वर्ष 65 से 165 मामलों की सुनवाई के लिए की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी एक अदालत को संचालित करने का वार्षिक खर्च एक न्यायिक अधिकारी और सात सहायक कर्मचारियों के साथ 75 लाख रुपये आंका गया था।

ये भी पढ़ें:

Bharat Gaurav Yatra Train: चेन्नई से पुणे आ रही ट्रेन में 40 यात्री हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, प्लेटफॉर्म पर उतारकर किया इलाज

Advertisment

Ashok Nagar News: बिजली की किल्लत से परेशान किसानों ने लगाया बिजली विभाग में ताला, जानें पूरा मामला

MP Balaghat News: बैलेट पेपर मामले में बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार के बाद अब SDM भी निलंबित, इनको मिला प्रभार

Rahul Dravid: टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़, BCCI ने बढ़ाया कार्यकाल

Advertisment

Uttarakhand Tunnel Rescue: चट्टानों से टपकते पानी से बुझाई प्यास, अब एम्स-ऋषिकेश में होगी स्वास्थ्य जांच 17 दिन में सुरंग से जीती 41 जिंदगियां ! 

दिल्ली न्यूज, फास्ट ट्रैक कोर्ट  क्या हैं, मंत्रिमंडल की बैठक 2023, हिंदी न्यूज, फास्ट ट्रैक सुनवाई, Delhi News, What are Fast Track Courts, Cabinet Meeting 2023, Hindi News, Fast Track Hearing

hindi news Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज Cabinet Meeting 2023 Fast Track Hearing What are Fast Track Courts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें