Advertisment

Business Idea: आज के टाइम में सबसे टॉप का है ये 3 बिजनेस, कुछ हजार के निवेश पर होगी काफी अच्छी कमाई

Business Idea: आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए वो अपनी नौकरी के साथ कई तरह के बिजनेस भी शुरू करना चाहता

author-image
Bansal news
Business Idea: आज के टाइम में सबसे टॉप का है ये 3 बिजनेस, कुछ हजार के निवेश पर होगी काफी अच्छी कमाई

Business Idea: आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए वो अपनी नौकरी के साथ कई तरह के बिजनेस भी शुरू करना चाहता है। कई महिला जो घर से बाहर नहीं जा सकती है वो भी अपना खुद का काम शुरू करना चाहती है।

Advertisment

आज हम आप सभी के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आएं हैं, जिसके जरिये आप कम निवेश से ज्यादा का फायदा पा सकते हैं।

आप मोबाइल फूड वैन, जूस की दुकान, कुकिंग क्लासेस जैसे तमाम तरह के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। ये बिजनेस आप गांव और शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की डिमांड आज के समय में हर जगह है। आइए इन बिजनेस के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

मोबाइल फूड वैन

आज के समय में युवा वर्ग घर से ज्यादा बाहर का खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप मोबाइल फूड वैन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ये आपको बंपर कमाई का मौका देगा। इसमें आपको कम से कम 25,000-30,000 रुपये का निवेश करना होगा। जिसमें कि आपको स्टॉल और खाने की सामान की जरूरत होगी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="500"]Food Van - Food Truck, Food Van, Food Sale Vehicle, Food Vehicle , Shawarma  Vehicle Manufacturer from Coimbatore मोबाइल फूड वैन[/caption]

आपको इस बिजनेस में एक बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी जगह पर ये बिजनेस शुरू करते हैं उसके मुताबिक ही सामान रखें और रेट रखें।

जूस की दुकान

कोरोना महामारी के बाद मार्केट में जूस की डिमांड बढ़ गई है। हर सीजन के मुताबिक जूस की डिमांड रहती है। आप एक छोटे से बाजार में जूस की दुकान खोल सकते हैं। इससे आप हर दिन अच्छा कमा सकते हैं। आप चाहें तो कोई जिम या फिर पार्क के बाहर भी दुकान लगा सकते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="743"]Top Fruit Juice Centres in Kolar Road, Bhopal - Best Seasonal Juice Centres  - Justdial जूस की दुकान[/caption]

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होगी। आप चाहे तो पैकेज फ्रूट के जूस को भी रख सकते हैं।

Advertisment

डांस और कुकिंग क्लासेस

आज के समय में लोगों को डांस और कुकिंग काफी पसंद आता है। अगर आपके पास इनमें से कोई हुनर है तो आप लोगों को इसके क्लासेस दे सकते हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ये क्लासेस दे सकते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="754"]Combo Cooking Class and Salsa Dance Lesson | GetYourGuide डांस और कुकिंग क्लासेस[/caption]

अगर आपने डांस और कुकिंग से रिलेटिड कोई कोर्स किया है तो ये सोने पर सुहागा वाली बात होगी। आप इस बिजनेस को ऑफिस के बाद बचे समय में भी शुरू कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

इस खिलाड़ी ने भारत को तीरंदाजी में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया, जानें पूरी खबर

MP Elections 2023: ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, बिजली और सड़क नहीं बनने से हैं नाराज

Ayodhya Diwali 2023: दीपोत्सव से पहले सांस्कृतिक झांकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Surya Gochar 2023: नवंबर में इस दिन बदलेगी सूर्य की चाल, ये राशियां होंगी मालामाल

Virat Kohli: न्यूजीलैंड को ध्यान में रखकर कोहली ने शॉर्ट पिच गेंदों और बाएं हाथ की स्पिन पर जमकर की प्रैक्टिस

Business Idea, मोबाइल फूड वैन, जूस की दुकान, कुकिंग क्लासेस, small business plans, startups, business

business Startups business idea small business plans कुकिंग क्लासेस जूस की दुकान मोबाइल फूड वैन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें