Asian Continental Qualifier Tournament: शनिवार को एशियाई महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को तीरंदाजी में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया।
तीरंदाजी में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा
धीरज बोमादेवरा ने एशियाई महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को तीरंदाजी में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया।
अनुभवी तीरंदाज तरूणदीप राय अंतिम 8 में बाहर हो गये थे जिसके बाद दौड़ में बोमादेवरा ही एकमात्र भारतीय थे और 22 साल के इस तीरंदाज ने भी निराश नहीं किया।
वह लगातार 2 सेट में जीत से फाइनल में पहुंचे। इस चैम्पियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले 2 देशों को व्यक्तिगत कोटा मिलता।
महिला व्यक्तिगत वर्ग में नहीं हासिल हुआ कोटा
बोमादेवरा हालांकि गोल्ड मेडल नहीं जीत सके और चीनी ताइपे के झिह सियांग लिन से शूटऑफ में 5-6 (29-28, 27-29, 28-28, 30-28, 25-26) (9-10) से हार गये।
उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ईरान के सादेघ अशरफी बाविली को 6-0 से पराजित किया और फिर सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मदहुसैन गोलशानी को भी समान अंतर से हराया।
महिला व्यक्तिगत वर्ग में हालांकि भारत कोटा नहीं हासिल कर सका जिसमें अंकिता भकत क्वार्टरफाइनल में 3-1 से बढ़त बनाने के बावजूद उज्बेकिस्तान की जियोदाखोन अब्दुसातोरोवा से 4-6 से हार गयीं।
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: स्मूथ और शाइनी बालों के लिए ट्राई करें अलसी के हेयरमास्क
Diwali Beauty Tips: दिवाली पर गुलाब की तरह खिल उठेगा चेहरा, आजमाएं ये 5 आसान मेकअप टिप्स
Kaam Ki Baat: इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये 5 शानदार तरीके, आपके स्टार्टअप की सेल हो जाएगी ऊपर
paris olympic 2024, dheeraj bomadevara, asian continental qualifier tournament