Chattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के जशपुर यात्रियों से भरी बस खेत में पलटी है. तो वहीँ भिलाई के जामुल में अनियंत्रित ट्रेलर सड़क से लगी बाउंड्री वॉल में अंदर घुस गया.
जशपुर के इस हादसे में तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.साथ ही ट्रेलर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है.
MP News: गुना में ट्रक की कमानी टूटने से भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
ट्रक को बचाने के दौरान हुआ हादसा
जशपुर(Chattisgarh Accident News) में तुमला थाना क्षेत्र के गंजियाडीह पुलिया के पास लगभग 30 यात्रियों से भारी त्रिदेव बस खेत में पलट गई है.
इस हादसे में तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.सभी घायलों को घायलों को कोतबा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक को बचाने के दौरान हादसा हुआ है.
बाउंड्री वॉल से टकराया ट्रेलर
जामुल (Chattisgarh Accident News) में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां आज सुबह साढ़े आठ बजे अनियंत्रित ट्रेलर सड़क से लगी बाउंड्री वॉल तोड़ता हुए अंदर घुस गया।
हादसा इतना भयानक था कि ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में ट्रेलर का मेन केबिन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही जामुल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर के शव को निकाला।
Mohan Yadav: मनावर CMO ने नहीं सुधारी रैन बसेरों की व्यवस्था, सीएम मोहन यादव ने कर दिया सस्पेंड
यह ट्रेलर हथखोज से जेके लक्ष्मी सीमेंट फेक्ट्री जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा(Chattisgarh Accident News) एक दुपहिया वाहन चालक के बीच में आने से हुआ।
जामुल थाना प्रभारी कौशल कोसले ने बताया कि मृतक अरविंद सारंगगढ़ का निवासी था, उसके परिवाकर को सूचना दे दी गई है।
मामले की जांच भी की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ।
ये भी पढ़ें:
Goa News: गोवा में तनाव दूर करने के लिए डॉक्टर पी रहे शराब-IMA की रिपोर्ट
Mohammed Shami Arjun Awards: मोहम्मद शमी समेत 26 प्लेयर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित