Bundelkhand Expressway: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तरप्रदेश में सबसे बड़े बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया था वहीं पर इसकी सड़कों के धंसने की खबर सामने आ रही है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं।
शुभारंभ के 5 दिन बाद ही धंसी सड़क
आपको बताते चलें कि, उद्धघाटन के 5 दिन बाद जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गई। बताया जा रहा है कि, सड़कों के धंसने से बुधवार को एक कार फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन पहुंची है। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने तत्काल जांच करने के आदेश जारी किए है। यहां पर पिछले 5 दिनों में इस एक्सप्रेस-वे पर 4 मौतें भी हो चुकी है।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए करोड़ों रूपए
आपको बताते चलें कि, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण करोड़ों रूपए खर्च करके किया गया था जिसमें करोड़ों रुपए भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। इससे यह साफ जाहिर होता है कि एक्सप्रेस-वे में मानक विहीन व घटिया क्वालिटी के सामान का प्रयोग किया गया है।
पढ़ें ये खबर भी
Bundelkhand Expressway: 296 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनकर हुआ तैयार, आज होगा उद्घाटन