उज्जैन। Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 मकान और होटलों पर बुलडोजर चला दिया। यह सब महाकाल फेज टू का काम शुरू करने के लिए किया गया। दरअसल, महाकाल फेज 2 के काम के लिए यहां बाधा बन रहे 13 मकान और होटलों के लिए हटाया जाना है।
Pamela Chopra: पामेला और फिल्म डायरेक्टर यश राज चोपड़ा की अरेंज मैरिज वाली “लव स्टोरी”
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, कार्रवाई के पहले ही यहां सात सात मकान मालिक के लिए स्टे मिल चुका है। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन मकानों और होटलों के लिए जमींदोज कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान जेसीबी की मदद ली गई।
बेगम बाग के पास कार्रवाई
बात दें कि यह कार्रवाई प्रशासन की संयुक्त टीम ने की। सुबह से प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अमले और पुलिस फोर्स को साथ लेकर बेगम बाग के पास मौके पर पहुंचे गए और कार्रवाई की। इस दौरान महाकाल फेज 2 के काम में बाधा बन रहे निर्माण के लिए हटाया गया।
जानकारी देते हुए एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि कुल 13 मकानों के लिए जेसीबी की मदद से हटाया गया है। इनमें से सात भवन मालिकों के लिए कोर्ट से स्टे मिल गया है, जिसके बाद नगर निगम द्वारा इसके विरुद्ध हाईकोर्ट में अपील की गई है।
जुलाई तक महाकाल फेज 2 का काम पूरा करना है
दरअसल, उज्जैन में जुलाई माह तक महाकाल फेज 2 का काम पूरा किया जाना है। जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। किस तरह इस काम के लिए तेजी किया जाए इसे लेकर प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। अब लगभग साढ़े 3 माह का समय ही स्मार्ट सिटी के साथ ही अन्य संस्थाओं के पास बचा हुआ है।
उज्जैन प्रशासन के लिए इस काम को पूरा करने की जल्दबाजी इसीलिए भी है, क्योंकि यदि समय रहते काम पूरा नहीं हुआ तो आने वाले सावन माह में यहां भक्तों की भारी भीड़ के कारण और भी परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने भी 31 जुलाई के पहले तक काम को पूरा किए जाने की बात कह दी है।