Ludhiana: पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब परिसर में एक धमाके के आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, बताया गया है कि धमाके की आवाज ज्यादा तेज नहीं थी। कचरे में आग लगाने के कारण आवाज आई थी।
यह भी पढ़ें… Food Facts: गुलाब जामुन भारतीय मिठाई नहीं! जानिए 5 फेमस फूड आइटम जो भारतीय मूल के नहीं हैं
आतंकी साजिश से इंकार
पुलिस ने लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए धमाके में किसी आतंकी साजिश से इंकार कर दिया है। पुलिस ने बताया कि धमाके की आवाज कचरे के ढेर में आग लगने के कारण हुई थी।
#WATCH पंजाब: लुधियाना कोर्ट परिसर के पास माल गोदाम की सफाई के दौरान कम तीव्रता का धमाका हुआ। कचरे में आग लगने से एक कांच की बोतल में विस्फोट हो गया। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/CFuzOmVXdi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
एसीपी (सिविल लाइंस) जसरूप कौर बठ ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, “पुलिस विभाग के स्टोररूम की सफाई की जा रही थी। कचरे के ढेर के अंदर कांच की बोतल उस समय फट गई जब सफाई कर्मचारी ने कचरे में आग लगा दी। कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। “
यह भी पढ़ें…
MP NEWS: कुएं में डूबने से दो मासूमों की मौत, मां नहीं बचा सकी जान