भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत की चर्चा दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भी हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश बीजेपी के बूथ मैनेजमेंट को लेकर प्रदेश संगठन की तारीफ की। बैठक में एमपी में योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचने को भी जीत का महत्वपूर्ण आधार माना गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अतिम शाह ने कहा कि बीजेपी का वोट शेयर बढ़ाने में सबसे बढ़ा योगदान बूथ प्रबंधन और उसकी कुशल मॉनिटरिंग रहा। जिसने बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाया।
MP मॉडल अन्य राज्यों में भी अपनाएगी BJP
शाह ने कहा कि मतदान के दिन सुबह 6 बजे से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और वोट डलवाने में प्रदेश बीजेपी संगठन ने सराहनीय कार्य किया। वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश संगठन के नवाचारों और 51 प्रतिशत वोट शेयर के लेकर किए प्रयासों का प्रजेंटेशन भी दिया। इसके बाद बैठक में तय हुआ कि एमपी बीजेपी की तर्ज पर अन्य राज्यों की इकाइयां भी रणनीति बनाएंगी।
BJP को मिला सबसे अधिक बहुमत
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘’विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी और बूथ प्रबंधन की कुशलता के चलते चुनावों में सबसे अधिक बहुमत बीजेपी को मिला है।
ये भी पढ़ें:
CG News: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी
MP News: ACS की तर्ज पर ADG को संभागों की जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
Salaar Movie: सालार मूवी ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई, बनाया रिकार्ड
MP News: कांग्रेस में बड़ा बदलाव,सुरजेवाला को हटाकर जितेंद्र सिंह को बनाया MP का प्रभारी
शिवालय में साधना से सिद्ध हुए तानसेन, शतायु होती तानसेन संगीत परम्परा को नमन