/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Elections-2024.jpg)
दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मिली विशाल जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति तैयार की है।
बीजेपी जनवरी अंत तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। इसके जरिये बीजेपी राज्यसभा के अपने दिग्गज उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है।
चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले जारी होगी लिस्ट
बीजेपी चुनाव की तारीखों के आने के पहले अपनी लिस्ट जारी करेगी क्योँकि इससे चुनाव के लिए उन्हें काफी समय मिल सकेगा।
बीजेपी को विधानसभा चुनाव ने जल्द उम्मीदवार घोषित करने का फायदा हुआ था जिससे उत्साहित होकर वह लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही करने जा रही है।
बीजेपी को क्या फायदा होगा?
सूत्रों के अनुसार इस वक्त माहौल बीजेपी के पक्ष में है पीएम मोदी की लोकप्रियता चरम पर है जिससे बीजेपी को फायदा मिलेगा तथा यह समय उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए अच्छा है, हाल ही में विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली जीत इसका उदाहरण है।
बीजेपी का मानना है उम्मीदवारों की जल्द घोषणा से उन्हें विरोधियो पर बढ़त बनाने का मौका मिलेगा।
राज्यसभा के बड़े चेहरे होंगे मैदान में
सूत्रों के अनुसार दो दिन की बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पार्टी अध्यक्ष भी मौजूद थे। पार्टी चीफ के अनुसार विधानसभा चुनाव में पहली दो लिस्ट में उम्मीदवारों की जल्द घोषणा से पार्टी काफी फायदा हुआ था। बीजेपी आम चुनाव की तारीखों से पहले अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा कर सकती है। बीजेपी अपने दिग्गज राज्यसभा सांसदों को और कई बड़े चेहरों को चुनाव में उतरने को कह सकती है।
10% वोट शेयर बढ़ाने का है लक्ष्य
पीएम मोदी ने जल संकल्प यात्रा के जरिये युवा, महिलाओं, किसानों और गरीबों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिन्हे पीएम मोदी चार जाति कहते है। इसके जरिये बीजेपी ने अपना वोट शेयर 10% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। पिछले लोकसभा चुनाव ने बीजेपी को 45% वोट मिले थे जबकि विपक्ष को 37% वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर का दो अलग-अलग डाटा, केंद्र सरकार के आंकड़ों ने क्यों बढ़ाई उलझन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें