Bhopal: कुछ दिन पहले ही राजधानी भोपाल से हिज्ब-उत-तहरीर यानि HUT आतंकियों को पकड़ा गया था। वहीं, अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि HUT के संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता थे। विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी हमले की प्लानिंग में थे। गनीमत रही कि सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की वजह से उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें… Viral: तेज तूफान से अपनी दुकान को बचाते दिखा छोटा बच्चा, नागालैंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने शेयर किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, हमले को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ विस्फोटक जुटाने का काम जारी था। हालांकि, बता दें कि HUT के संदिग्ध आतंकी 2 साल से एटीएस की सर्विलांस पर थे। वहीं, विस्फोटक खरीदने की प्लानिंग कर रहे आतंकियों को ATS ने हिरासत में ले लिया था।
जांच के लिए यह अच्छा नहीं
जब आतंकियों की साजिश को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह बातें ऐसी हैं, जब तक जांच में हैं। तब तक कुछ बोली नहीं जाती है। यह न जांच की सेहत के लिए अच्छा है न हमारी सेहत के लिए। सारी चीज जांच में हैं, जल्द आपके सामने आएंगी।
यह भी पढ़ें… Indian Ocean: भारत ने चीन को बढ़ाया मदद का हाथ, डूबे जहाज को बचाने के लिए भेजा भारतीय नौसेना का यह विमान
बता दें कि गुरूवार देर रात तक HUT के 5 संदिग्ध आतंकियों को हैदराबाद से भोपाल लाया जाएगा। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद 19 मई तक ATS को इन आतंकियों की रिमांड मिली हुई थी। वहीं, शुक्रवार को कुल 19 आतंकियों की कोर्ट में पेशी होनी है।