तेज तूफान से अपनी दुकान को बचाते दिखा छोटा बच्चा

Viral: तेज तूफान से अपनी दुकान को बचाते दिखा छोटा बच्चा, नागालैंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने शेयर किया वीडियो

Small child seen saving his shop from strong storm

Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं, इंटरनेट पर कई तरह के मार्मिक वीडियो में छाए रहते है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा तेज तूफान से दुकान को बचाने में अपनी मां की मदद करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें… Metro Tickets: लाइन में लगने का झंझट खत्म, WhatsApp पर बुक करें मेट्रो टिकट, जानिए कैसे?

नागालैंड में पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री, तेमजेन इम्ना अलॉन्ग द्वारा शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है एक बच्चा तूफान आने पर अपनी मां की मदद कर रहा है। वह तेज तूफान से अपनी दुकान को बचाने की कोशिश कर रहा था और तेज हवा के कारण गिर गई कुर्सी को उठाने के लिए जल्दबाजी करते दिखा।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले नागालैंड के शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जिम्मेदारी समझने के लिए उम्र कि जरूरत नहीं, हालात ही सीखा देता हैं। “

वीडियो देखने के बाद ट्विटर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए है। एक ने लिखा- बच्चा कितना प्यारा और बुद्धिमान है। भगवान उसका भला करे। एक दूसरे ने लिखा- जीवन व्यावहारिक पाठ सिखाता है जो स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता है! जबकि एक और यूजर ने कहा कि वीडियो बनाया अच्छी बात है लेकिन वीडियो बनाने से पहले अगर मदद कर दी होती और अच्छा होता।

यह भी पढ़ें… 

Assam Gangrape Incident: फिर सामने आया दिल्ली का दहलाने वाला निर्भया कांड, 13 साल की बच्ची हुई शिकार

Rattan Lal Kataria: हरियाणा BJP के वरिष्ठ नेता का निधन, चंडीगढ़ PGI में ली अंतिम सांस

MP NEWS: श्योपुर जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password