Advertisment

Vishnu Deo Sai Biography: कौन हैं विष्णुदेव साय? जानिए छत्तीसगढ़ के नए सीएम का पंच से मुख्‍यमंत्री बनने तक का सफर

CG News CM: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को नया सीएम बनाया है। पार्टी में महांमथन के बाद साय के नाम पर मुहर लग गई है।

author-image
Bansal News
Vishnu Deo Sai Biography: कौन हैं विष्णुदेव साय? जानिए छत्तीसगढ़ के नए सीएम का पंच से मुख्‍यमंत्री बनने तक का सफर

रायपुर। CG News CM: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को नया सीएम बनाया है। पार्टी में महांमथन के बाद साय के नाम पर मुहर लग गई है।

Advertisment

बीजेपी को छत्तीसगढ़ में कुल 54 सीटों पर जीत मिली है। BJP ने चुनाव से पहले किसी भी CM चेहरे को पेश नहीं किया था। पार्टी ने विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा गया था।

कौन हैं विष्णुदेव साय?

विष्णदेव साय जन्‍म जशपुर जिले के बागिया के एक किसान परिवार में 21 फरवरी 1964 को हुआ था। साय साफ-सुथरी, ईमानदार और शांत छवि के लिए पहचाने जाते हैं।। इसी के साथ वे आदिवासी समाज का एक बड़ा चेहरा हैं।

उन्होंने 10 वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी स्थित लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। उनका एक बेटा और दो बेटी हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_282732" align="alignnone" width="859"]publive-imageसाफ-सुथरी और ईमानदार वाली छबी से पहचाने जाते हैं विष्णुदेव साय[/caption]

संघ की पृष्ठभूमि के साथ वे रायगढ़ सीट से लगातार तीन बार सांसद चुने गए। इसी के साथ वे प्रदेश अध्‍यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

पंचायत चुनाव से की राजनीति में एंट्री

विष्णुदेव साय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1989 में ग्राम पंचायत बगिया के पंच और सरपंच रूप में की थी।

Advertisment

उन्होनें पहली बार 1990 में जिले के तपकरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत कर अविभाजित मध्यप्रदेश की विधानसभा पहुंचे।

[caption id="attachment_282733" align="alignnone" width="859"]publive-imageपत्नी कौशल्या के साथ विष्णुदेव साय[/caption]

कांग्रेस के सिटिंग विधायक को किया पराजित

कुनकुरी विधानसभा सीट से बीजेपी ने उन्‍हे चुनावी मैदान में उतारा था। साय ने कांग्रेस के सिटिंग विधायक यूडी मिंज को 25 हजार से अधिक वोटो के अंतर से चुनाव हराया है। वे दो बार प्रदेश अध्यक्ष, तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार केंद्रीय राज्यमंत्री रह चुके हैं।

Advertisment

रायगढ़ से तीन बार चुने गए सांसद

उन्होंने एक बार राजनीति में कदम बढ़ाया, तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1999 में 2014 तक लगातार तीन बार  रायगढ़ लोकसभा सीट सांसद निर्वाचित हुए। 2014 में पीएम मोदी के मंत्रीमंड़ल में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाया गया।

[caption id="attachment_282735" align="alignnone" width="859"]publive-imageसीएम नाम की घोषणा होने के बाद विष्णुदेव साय का हुआ स्वागत[/caption]

साय को संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है। पार्टी ने उन्हें 2006 और 2020 में दो बार प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। इतना ही नहीं साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में की जाती  है।

दादा और पिता भी रह चुके विधायक

विष्णुदेव के साय के परिवार में उनके दादा बुधनाथ साय पहली बार  विधायक निर्वाचित हुए थे,  इसके बाद जनसंघ के सयम उनके पिता नरहरि प्रसाद लैलूंगा से 1962 में विधायक चुने गए थे और 1972 में दूसरी बार बगीचा सीट से विधायक बने।

ये भी पढ़ें: 

Animal Movie: ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस में 660 करोड़ रुपये की कमाई की

AIIMS Deoghar Recruitment 2023: देवघर एम्स में निकली इन पदों पर भर्ती, 56 हजार प्रतिमाह सैलरी

Top News Today: विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री; लाड़ली बहनों के खाते में आज आएंगे 1250 रु.; IND vs SA T20 आज से शुरू

Bhopal Ijtima 2023: तब्लीगी इज्तिमा का आज तीसरा दिन, मौलाना इलियास ने कहा- खिदमत ही असल इस्लाम है

Who will be CG CM: कौन होगा छत्तीसगढ़ का अगला सीएम, पांच चेहरों पर कयास, जनता को अपने मुख्यमंत्री की आस

CG news vishnudev sai CG news CM CG News CM Biography Vishnudev Sai Biography
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें